सेरेना विलियम्स ने 'ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर' के समर्थन में कहा कुछ ऐसा!
punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2022 - 01:20 PM (IST)

मुंबई। टेनिस की रानी सेरेना विलियम्स ने साल के सबसे बड़े एक्शन एडवेंचर 'ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर' के लिए अपने प्यार और समर्थन का इजहार करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। द चैंपियन, जो एक मार्वल फैनेटिक भी हैं, ने फिल्म देखने के बाद अपने अनुभव को साझा किया। उन्होने अपने सोशल मिजिया पर जाहिर किया कि वे फिल्म देखने के बाद बेहद इमोशनल हो गई थी। उन्हे रोना भी आ रहा था और हंसी भी। अपनी खुशी को जाहिर करते हुए उन्होने लिखा, 'ब्लैक पैंथर हैंड्स डाउन थी और यह अब तक की सबसे बेहतरीन मार्वल फिल्म है। यह ऑस्कर की हकदार है और इसे जीतना चाहिए'।