सारे जहां से अच्छा ने डब्बा कार्टेल और मंडाला मर्डर्स के डेब्यू सप्ताह की व्यूअरशिप को पीछे छोड़ दिया है

punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 02:55 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई सीरीज़ सारे जहाँ से अच्छा ने पिछले सप्ताह स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म पर प्रीमियर किया। यह थ्रिलर शो अपनी डेब्यू वीक में ही टॉप 10 लिस्ट में शामिल हुआ और सीधे टॉप 5 में पहुंच गया। यह नेटफ्लिक्स पर हिंदी OTT सीरीज़ में से एक सबसे बड़ा डेब्यू भी माना जा रहा है।

जासूसी थ्रिलर शो, जिसे सुमित पुरोहित ने निर्देशित किया है, में चालीस-चालीस मिनट की छह एपिसोड्स हैं। इस शो में प्रतीक गांधी, सनी हिंदुजा, सुहैल नैयर, तिलोत्तमा शोमे, अनुप सोनी और अन्य कलाकारों की टुकड़ी शामिल है। इस शो को आम तौर पर सकारात्मक समीक्षाएं मिली हैं, और इसका असर इसकी डेब्यू वीक की व्यूअरशिप में साफ देखा जा सकता है।

11 से 17 अगस्त के सप्ताह के व्यूअरशिप डेटा के अनुसार, सारे जहाँ से अच्छा उस सप्ताह नेटफ्लिक्स पर 5वां सबसे ज़्यादा देखा गया नॉन-इंग्लिश शो रहा। डेब्यू सप्ताह में इसे 2.3 मिलियन व्यूज़ और कुल 9.5 मिलियन व्यूइंग घंटे मिले। शो ने शुरुआत से ही एक मज़बूत रैंक दर्ज की है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले हफ्तों में क्या यह चार्ट में और ऊपर चढ़ता है।

सुमित पुरोहित द्वारा निर्देशित इस शो में प्रतीक गांधी, तिलोत्तमा शोमे, सनी हिंदुजा, अनुप सोनी और अन्य कलाकार नज़र आते हैं। शो को सराहे गए निर्माता जोड़ी सेजल शाह और भावेश मंडालिया ने प्रोड्यूस किया है। कहानी भी भावेश मंडालिया द्वारा लिखी गई है और उन्हें इस सीरीज़ का शोरनर भी माना गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News