वेदिका पिंटो और ऐश्वर्य ठाकरे की निशानची पर सारा अली खान का आया खास रिएक्शन

punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 11:12 AM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अमेजन MGM स्टूडियोज इंडिया ने अपनी आने वाली थिएट्रिकल फिल्म निशानची के फर्स्ट लुक से पहले ही हलचल मचा दी है। एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी के तड़के से भरपूर ये फर्स्ट लुक एक दमदार, रोमांचक कहानी का वादा करता है जिसमें हंसी के भी खूब मौके होंगे। कहानी दो भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दिखने में एक जैसे हैं लेकिन सोच और दुनिया में बिल्कुल अलग। उनकी ज़िंदगी में किए गए फैसले ही उनकी किस्मत तय करते हैं।

हाल ही में सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी दोस्त वेदिका पिंटो और उनकी आने वाली सबसे ज्यादा इंतेज़ार को जाने वाली फिल्म निशानची के लिए खूब प्यार जताया है। फिल्म के टीजर रिलीज़ होने के बाद सारा ने टीजर का एक क्लिप शेयर करते हुए इसकी जमकर तारीफ की।सारा ने न सिर्फ फिल्म के टीजर की तारीफ की बल्कि लीड स्टार वेदिका के ऑन-स्क्रीन चार्म की भी खूब सराहना की है। उन्होंने लिखा, “लगभग एक हफ्ता हो गया है और मैं अब तक इस पर फिदा हूं! क्या प्रेज़ेंस है यार मेरी वेदू… पटाखा हो तुम।” दिल और रॉकेट इमोजी के साथ सारा की ये पोस्ट वेदिका के लिए एक प्यारा सा शाउट-आउट था, जिसमें उन्होंने अपनी दोस्त की दमदार मौजूदगी का खुलकर जश्न मनाया है।

अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बन रही निशानची एक दमदार मसाला एंटरटेनर साबित होने वाली है। फिल्म में एक्शन, ड्रामा और तड़केदार डायलॉग्स का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। खास बात है इसकी लीड जोड़ी ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो की क्रैकलिंग केमिस्ट्री, जो इसे और भी खास बनाती है।

ये फिल्म ऐश्वर्य ठाकरे के दमदार एक्टिंग डेब्यू को मार्क करती है, जिसमें वो हाई-ऑक्टेन डबल रोल में नजर आएंगे। उनके साथ वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद जीशान अयूब और कुमुद मिश्रा जैसे पावरफुल एक्टर्स अहम किरदार निभा रहे हैं।

निशानची को अजय राय और रंजन सिंह ने जार पिक्चर्स के बैनर तले, फ्लिप फिल्म्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म का डायरेक्शन अनुराग कश्यप ने किया है, जबकि इसे प्रसून मिश्रा, रंजन चंदेल और अनुराग कश्यप ने मिलकर लिखा है। तो तैयार हो जाइए क्योंकि 19 सितंबर को गोलियों की गड़गड़ाहट, धोखे का खेल और भाईचारे का जज्बा, सब कुछ देखने को मिलेगा सिर्फ सिनेमाघरों में।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News