संजना सांघी अपनी नई फिल्म के लिए कर रही तैयारी, पोस्ट शेयर कर किया नए प्रोजेक्ट की ओर इशारा
punjabkesari.in Saturday, Nov 26, 2022 - 01:33 PM (IST)

नई दिल्ली, टीम डिजिटल। संजना सांघी को आखिरी बार ‘राष्ट्र कवच ओम’ में आदित्य रॉय कपूर के साथ देखा गया था। अभिनेत्री को उनके एक्शन से भरपूर अवतार के लिए सराहा गया था। हाल ही में, ‘दिल बेचारा’ की अभिनेत्री ने अपने अगले प्रोजेक्ट की ओर इशारा करते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक बहुत ही दिलचस्प पोस्ट शेयर की है।
संजना ने पोस्ट को कैप्शन कर लिखा, “शांति से। तैयारी में। (और बेशक, बेवकूफ मोड) मेरे पास यह बताने के लिए शब्द नहीं हैं कि मैं अपनी अगली सिनेमैटिक जर्नी पर कितना सम्मानित और महान महसूस कर रहा हूं, जिसने मुझे पूरी तरह से प्रभावित किया है। मैं आप सभी के साथ अपनी अगली फिल्म के बारे में बताने के लिए और अधिक इंतजार नहीं कर सकती”।
संजना ने पोस्ट को कैप्शन कर लिखा, “शांति से। तैयारी में। (और बेशक, बेवकूफ मोड) मेरे पास यह बताने के लिए शब्द नहीं हैं कि मैं अपनी अगली सिनेमैटिक जर्नी पर कितना सम्मानित और महान महसूस कर रहा हूं, जिसने मुझे पूरी तरह से प्रभावित किया है। मैं आप सभी के साथ अपनी अगली फिल्म के बारे में बताने के लिए और अधिक इंतजार नहीं कर सकती”।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Lalita Saptami: सुख-शांति का जीवन जीना चाहते हैं तो आज करें ये पाठ

Durva Ashtami: आज दूर्वा के साथ इस विधि से करें श्री गणेश की पूजा, मन चाहे सुख की होगी प्राप्ति

आज का पंचांग- 22 सितंबर, 2023

Mathura News: ‘रावण’ को स्वामी प्रसाद मौर्य की जाति का बताकर बुरे फंसे धीरेंद्र शास्त्री, लंकेश भक्त मंडल ने कहा- ‘मानहानि का कराएंगे केस’