संदीप रेड्डी वांगा ने की फिल्म ''सैयारा'' की तारीफ, कहा – ''पहले दिन ही देखने का इंतजार''
punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 12:33 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 'एनिमल' और 'कबीर सिंह' जैसी हिट फिल्मों के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने यशराज फिल्म्स की आगामी प्रेमकहानी ‘सैयारा’ को लेकर अपना उत्साह ज़ाहिर किया है। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म अहान पांडे को बतौर YRF हीरो और अनीत पड्डा को वाईआरएफ हीरोइन के रूप में लॉन्च कर रही है।
फिल्म का ट्रेलर इस हफ्ते की शुरुआत में रिलीज़ किया गया था और तभी से इसे लेकर फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। अब संदीप रेड्डी वांगा ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा: "एक हिंदी हार्टलैंड लव स्टोरी को पूरी तरह रोमांस और ड्रामा पर फोकस करते देखना शानदार है। पहले दिन ही यह फिल्म देखने का इंतज़ार है। डेब्यू कर रहे कलाकारों को ढेर सारी शुभकामनाएं :-) ये पूरी तरह मोहित सूरी का जादू है :-)”
Witnessing a hindi heartland love story completely emphasizing on romance and drama.
— Sandeep Reddy Vanga (@imvangasandeep) July 9, 2025
Waiting to watch it on the first day.
Wishing the debutants all the very best :-)
It's purely Mohith suri's Magic :-) @mohit11481 https://t.co/SlYo36Ec1h
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए निर्देशक मोहित सूरी ने लिखा: “बहुत-बहुत धन्यवाद सर! यह बहुत मायने रखता है। #Saiyaara”
Thank you so much sir ! Means a lot #saiyaara
— Mohit D Suri (@mohit11481) July 9, 2025
फिल्म के दो प्रमुख नवोदित कलाकारों आहान पांडे और अनीत पड्डा ने भी संदीप वांगा के इस समर्थन के लिए सोशल मीडिया पर आभार व्यक्त किया।
अहान पांडे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा: "यह आपके जैसे व्यक्ति से आना हमारे लिए सब कुछ है, सर! आपका तहे दिल से शुक्रिया कि आपने हमें देखा और सराहा।"
अनीत पड्डा ने लिखा: “यह तो अविश्वसनीय है! धन्यवाद संदीप सर… यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि मेरा काम आप तक पहुँचा।”
'सैयारा' का निर्माण यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी ने किया है और यह फिल्म 18 जुलाई 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।