सलमान खान का ऋतिक रोशन के करियर में अहम योगदान, मोरल सपोर्ट से दिखाई स्टारडम की राह!

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 04:25 PM (IST)

नई दिल्ली। रेंडीज़वस विद सिमी गरेवाल' के एक थ्रोबैक इंटरव्यू में, ऋतिक रोशन ने अपनी डेब्यू फिल्म 'कहो ना... प्यार है' के दौरान सलमान खान के खास सहयोग के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने कहा है कि सलमान खान ने उनके करियर के शुरुआती दिनों में एक अहम भूमिका निभाई है। ऋतिक, जो उस समय इंडस्ट्री में न्यूकमर थे, ने बताया कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने उन्हें न सिर्फ फिजिकली गाइड किया, बल्कि मेंटली भी मोरल सपोर्ट दिया।

ऋतिक ने अपने शुरुआती दिनों की चुनौतियों को याद करते हुए बताया, "तय हुआ कि मैं पापा की अगली फिल्म में काम करूंगा। मेरे पास समय बहुत कम था, और मैं बहुत दुबला था। मैं आज जैसा नहीं था, मैं तो उसका आधा था, तो आप अंदाजा लगा सकते हैं।" क्योंकि तैयारी का समय बहुत कम था, ऋतिक ने सलमान खान से संपर्क किया, जिनके बारे में उनका मानना था कि वे अपने काम में सबसे अच्छे हैं। ऋतिक ने बताया, "मैंने उन्हें अचानक फोन किया। मुझे उन्हें यह बताना पड़ा कि मैं कौन हूं... और उन्होंने मुझे तुरंत हां बोल दिया।"

ऋतिक ने बताया कि सलमान ने न सिर्फ उनकी फिजिकल ट्रेनिंग में मदद की, बल्कि मुश्किल वक्त में उन्हें प्रेरित भी किया। ऋतिक ने आगे कहा, "मुझे ट्रेनिंग देने के साथ-साथ जो मोरल सपोर्ट उन्होंने दिया, वह कमाल का था। वह कुछ ही लोगों में से एक थे, जिन्होंने सच में मुझ पर विश्वास किया कि मैं एक बड़ा नाम बनूंगा।"

ऋतिक ने सलमान के निःस्वार्थ रवैये की सराहना की और कंपटीशन या इनसिक्योरिटी से जुड़ी सभी अफवाहों को खारिज किया। ऋतिक ने सलमान के समर्थन को याद करते हुए कहा, "वह जब भी मेरे साथ होते हैं और मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं, वह मेरे लिए एक भाई हैं।"

सलमान खान जल्द ही अपनी मच अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' में नजर आने वाले हैं, जो इस ईद 2025 पर रिलीज होगी। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और इसका डायरेक्शन ए.आर. मुरुगडोस ने किया है। फिल्म में सलमान के साथ बतौर लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी हैं, और यह फिल्म एक शानदार सिनेमाई अनुभव होने का वादा करती है, जो एक्शन, ड्रामा और इमोशन का बेहतरीन मेल होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News