प्रभास की "सलार: पार्ट 1 - सीजफायर" ने टीवी प्रीमियर पर 30.4M रिच संग बनाया रिकॉर्ड
punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2024 - 04:03 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_6image_16_03_159184777pk.jpg)
मुंबई। प्रभास स्टारर होम्बले फिल्म्स की "सलार: पार्ट 1 - सीजफायर" ने दर्शकों का दिल जीतते हुए और अपनी शानदार कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर टॉप स्थान हासिल करते हुए सभी पर जबरदस्त इंपैक्ट डाला है।
थिएटर्स में रिलीज के साथ फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाए, जिसके बाद अब स्टार गोल्ड पर इसके टेलीविजन प्रीमियर ने भी 30.4 मिलियन दर्शकों की पहुंच के साथ रिकॉर्ड बना दिया है। मेकर्स ने इस मौके पर सभी दर्शकों से मिल रहे उनके प्यार और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया है।
"सलार: पार्ट 1 - सीजफायर" के मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी इस सफलता को शेयर करते हुए बताया है कि फिल्म 30.4 मिलियन दर्शकों तक पहुंची है और इसका औसत मिनट दर्शक (AMA) 8.1 मिलियन देखा गया है।
उन्होंने आगे कैप्शन में लिखा है -
"थैंक यू इंडिया♥️
Thank you India ♥️#SalaarCeaseFire#Salaar #Prabhas #PrashanthNeel @PrithviOfficial @shrutihaasan @VKiragandur @hombalefilms @IamJagguBhai @sriyareddy @RaviBasrur @bhuvangowda84 @vchalapathi_art @anbariv @SalaarTheSaga @StarGoldIndia#SalaarOnStarGold#OnlyOnStarGold pic.twitter.com/PX30w5dKF0
— Hombale Films (@hombalefilms) June 10, 2024
दिलचस्प बात यह है कि प्रशांत नील की "सलार: पार्ट 1 - सीजफायर" 2024 के टॉप 3 प्रीमियर में से एक है। यह 2023 के बाद से टीवी पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाली डब हिंदी फिल्म है। इस फिल्म का प्रीमियर स्टार गोल्ड पर किया गया।
इस बीच, होम्बले फिल्म्स के पास फिल्मों की एक रोमांचक लाइनअप है, जिसमें सलार पार्ट 2: शौर्यंगा पर्वम और कंतारा: चैप्टर 1 शामिल हैं।