बेहद डाउन टू अर्थ हैं ''सैयारा'' के लीड एक्टर अहान पांडे, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 01:45 PM (IST)

मुंबई. एक्टर अहान पांडे हाल ही में रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' में नजर आए हैं, जिसके बाद वह यूथ आइकन बन चुके हैं। फिल्म में उनके साथ अनीत पड्डा भी लीड रोल में थीं और दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया। फिल्म की सफलता के साथ-साथ अहान का रियल लाइफ अंदाज भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। खासकर उनका हाल ही में एक फैन के साथ किया गया व्यवहार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में अहान पांडे कार में बैठे दिखाई दे रहे हैं, लेकिन जब वे अपने फैंस से घिरे, तो उन्होंने गाड़ी का शीशा नीचे किया और सभी से प्यार से बातें करने लगे। इतना ही नहीं, एक बाइक सवार फैन का फोन लेकर वह सेल्फी देने की कोशिश करते नजर आए। इस दौरान वह चलती सड़क पर भी मुस्कुराते और बात करते दिखे, जिससे साफ झलकता है कि अहान कितने डाउन टू अर्थ हैं। इस वीडियो पर ढेरों कॉमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- हैंडसम, हम्बल और डाउन टू अर्थ... अहान ने सबका दिल जीत लिया। एक फैन ने कहा- बंदा बहुत क्यूट है और जमीन से जुड़ा हुआ भी, डबस्मैश के दिनों से फॉलो कर रहा हूँ, आज उसे ऐसे देखकर अच्छा लगता है। एक और ने लिखा- कितना प्यारा, कितना सच्चा... भगवान इसे बहुत आशीर्वाद दें।
'सैयारा' की ताबड़तोड़ कमाई
फिल्म 'सैयारा' को रिलीज़ हुए अब 24 दिन हो चुके हैं, लेकिन इसकी बॉक्स ऑफिस पर धूम अभी भी जारी है। कमाई के आंकड़े के अनुसार, रविवार को फिल्म ने लगभग 3.75 करोड़ रुपये की कमाई की। अब तक फिल्म की भारत में कुल कमाई लगभग 318 करोड़ रुपये हो चुकी है। जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 525 करोड़ रुपये के पार जा चुका है।
क्यों हैं अहान पांडे खास