रेयान कूगलर ने दोस्त चाडविक बोसमैन की याद में शेयर किया इमोशनल नोट, लिखा कुछ ऐसा

punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2022 - 11:02 AM (IST)

मुंबई। डायरेक्टर रेयान कूगलर ने मार्वल स्टूडियोज के ‘ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर’ की ग्लोबल सक्सेस के बाद सोशल मिजिया पर एक इमोशनल नोट शेयर किया है।

उन्होने इस नोट के ज़रिए अपने दोस्त चाडविक बोसमैन को एक सुंदर श्रद्धांजलि दी है और सभी दर्शकों का वकांडा को हमेशा समर्थन देने के लिए धन्यवाद किया है।

इस नोट को पढ़ कर पता लगता है कि वे अपने दोस्त चाडविक बोसमैन को बहुत याद करते हैं। और शायद वे इन यादों के ज़रिए हमेशा उनके साथ रहेंगे।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Marvel Entertainment (@marvel)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Custom

Auto Desk

Related News