नई क्रिएटिव पार्टनरशिप की शुरुआत, प्रसार भारती और गैज़प्रॉम-मीडिया आए साथ

punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 03:54 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रूसी फिल्म फेस्टिवल 2025 के उद्घाटन समारोह के दौरान, प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी ने रूस की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी गैज़प्रॉम-मीडिया होल्डिंग JSC के साथ औपचारिक रूप से एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। द्विवेदी ने यह एमओयू गैज़प्रॉम-मीडिया होल्डिंग के सीईओ अलेक्ज़ेंडर झारोव के साथ आदान-प्रदान किया, जो भारत और रूस के बीच मीडिया सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर द्विवेदी ने कहा कि यह साझेदारी कंटेंट एक्सचेंज, सह-निर्माण (को-प्रोडक्शन), प्रतिभा विकास, प्रसारण सहयोग और दीर्घकालिक रचनात्मक साझेदारी जैसे कई नए अवसरों के द्वार खोलेगी।

उन्होंने आगे कहा- यह एमओयू हमारी साझा दृष्टि को दर्शाता है, जिसके तहत हम भारत और रूस के दर्शकों को सहयोगी कहानी कहने और उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री निर्माण के माध्यम से और करीब लाना चाहते हैं। हमें दोनों देशों के रचनाकारों, प्रसारकों और मीडिया संगठनों के बीच सार्थक साझेदारियों की उम्मीद है।

द्विवेदी ने यह भी उल्लेख किया कि हाल ही में मुंबई में आयोजित WAVES Summit के दौरान भारतीय और रूसी कंटेंट क्रिएटर्स, प्रोडक्शन हाउस और मीडिया संगठनों ने कई संभावित अवसरों पर चर्चा की जिनमें सह-विकसित सीरीज़, डॉक्यूमेंट्रीज़, सांस्कृतिक कार्यक्रम और युवाओं के लिए विशेष सामग्री शामिल है।

इस एमओयू पर हस्ताक्षर भारत–रूस मीडिया संबंधों के एक नए अध्याय की शुरुआत का संकेत देते हैं, जो टेलीविजन, डिजिटल प्लेटफॉर्म और सिनेमाई आदान-प्रदान के माध्यम से सांस्कृतिक सहयोग को और मजबूत करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansi

Related News