अनुपमा के 5 साल पूरे होने पर रूपाली गांगुली ने दी भावुक प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 05:51 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। स्टार प्लस के लोकप्रिय शो अनुपमा ने हाल ही में टीवी पर शानदार पांच साल पूरे कर लिए, जो इसके जबरदस्त प्रभाव और लोकप्रियता को दिखाता है। ऐसे में मेकर्स ने इस खास मौके का जश्न मनाने के लिए एक छोटा से गेट टुगेदर का आयोजन किया। इसमें कास्ट और मीडिया मौजूद था। इवेंट के दौरान, प्रोड्यूसर राजन शाही की मां दीपा शाह का ज़िक्र किया गया, जिन्होंने अनुपमा की दिल छू लेने वाली कहानी लिखी है। अनुपमा का किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली ने इस मौके पर अपना आभार व्यक्त किया। इतना ही नहीं रुपाली ने कहा कि दीपा शाह ही इस शो का मूल, आधार और प्रेरणा हैं।
इस मौके पर रूपाली गांगुली ने अनुपमा को लेकर एक इमोशनल नोट शेयर किया। उन्होंने कहा, “मेरे लिए अनुपमा मेरे पापा का सपना पूरा होना है, मेरी मम्मा का सपना पूरा होना है। ये मेरे पेरेंट्स की ब्लेसिंग है; ये मेरे पति की ख्वाहिश है कि मुझे नई पहचान मिले। ये शो मेरी चाहत नहीं बल्कि मेरी ज़रूरत था, और ये शो मैंने मांगा था। भगवान ने राजन शाही के ज़रिए मुझे ये शो दिया। अनुपमा मेरे लिए आत्म-सम्मान है, अनुपमा मेरे लिए आत्म-प्रेम है, अनुपमा मेरे लिए आत्म-विश्वास है, जो मेरी जिंदगी के बहुत संघर्ष भरे दिनों के बाद आया।” इस तरह से उनके शब्दों ने सिर्फ व्यक्तिगत आभार ही नहीं व्यक्त किया है, बल्कि उस गहरे कनेक्शन को पर भी रोशनी डाली है, जो वो इस किरदार से साझा करती हैं और जिसने लाखों दिलों को छुआ है।
शुरुआत से ही, अनुपमा देश भर के दर्शकों के लिए एक इमोशन की तरह रहा है और सिर्फ एक टीवी शो नहीं है। इस शो ने कई स्टीरियोटाइप तोड़े हैं और इंडियन टेलीविजन ड्रामाज के लिए अपनी शानदार कहानी, बेहतरीन किरदार और जबरदस्त प्रदर्शन के कारण नए स्टैंडर्ड सेट किए हैं। जैसे-जैसे अनुपमा शो हर साल आगे बढ़ रहा है, इसकी कहानी दर्शकों को लगातार आकर्षित कर रही है। यही कारण है कि आज भी स्टार प्लस पर ये शो सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। देखिए अनुपमा हर रोज रात 10 बजे स्टार प्लस पर।