''अधीरा'' के साथ आरकेडी स्टूडियोज़ और प्रशांत वर्मा पेश कर रहे हैं एक नया भारतीय सुपरहीरो

punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 03:18 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। तैयार हो जाइए भारतीय सिनेमा के अगले ऐतिहासिक अध्याय के लिए, जहां क्रिएटिव विज़नरी प्रशांत वर्मा,  हनु-मान जैसे सुपरहीरो जॉनर को नई परिभाषा देने के बाद एक बार फिर आरकेडी स्टूडियोज़ के साथ मिलकर बड़े पर्दे पर एक महाकाव्य प्रस्तुत करने आ रहे हैं और इसका नाम है 'अधीरा'।

रिवाज़ रमेश दुग्गल के प्रोडक्शन में बन रही यह भव्य और प्रतिष्ठित फिल्म उतनी ही असीम महत्वाकांक्षी है, जितनी इसकी कहानी। शरण कोप्पिसेट्टी के निर्देशन में फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और यह सिनेमाई अनुभव दर्शकों को विश्वभर में मंत्रमुग्ध करने का वादा करती है।

भारतीय इतिहास की शाश्वत आत्मा में जड़ें जमाए और आधुनिक विजुअल भव्यता से सजी 'अधीरा', प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स (PVCU) का अगला चमकता नगीना है, जो भारतीय सुपरहीरो स्टोरीटेलिंग को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा।

निर्माताओं ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया है जिसमें एक विशाल ज्वालामुखी फटता हुआ दिखाई देता है। अग्नि और धुएं से घिरे अंधेरे आकाश के बीच एस. जे. सूर्या एक भयावह रूप में नजर आते हैं। उनके सिर पर सींग जैसे शृंग और आदिवासी कवच  हैं,जो उन्हें एक निर्दयी दानव का आभास देते हैं। वहीं, इस अंधकारमय शक्ति के सामने कालयन दासरी, अपने डेब्यू में, घुटनों के बल बैठे नज़र आते हैं उनकी आंखों में अटूट संकल्प और नियति की ज्वाला जल रही है।

इस पोस्टर के साथ 'अधीरा' एक धड़कनें तेज कर देने वाली टक्कर का वादा करती है, जहाँ आशा और विनाश आमने-सामने खड़े होंगे। कालयन दासरी अपने विद्युतमय सुपरपावर के साथ धर्म की रक्षा करते दिखाई देंगे, और इस महायुद्ध में प्रकाश और अंधकार की अविस्मरणीय भिड़ंत होगी। भावनाओं और रोमांच का यह ज्वालामुखी सिनेमाघरों को अग्निमय कर देगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News