ऋचा चड्ढा ने बनवाया पति अली फज़ल के नाम का टैटू

punjabkesari.in Friday, Oct 21, 2022 - 12:18 PM (IST)

मुंबई। ऋचा चड्ढा और अली फज़ल ने हाल ही में अपनी शादी का जश्न मनाया। इस जोड़े ने 2020 में कानूनी रूप से शादी कर ली थी और महामारी और व्यक्तिगत कारणों से दो साल तक अपने मिलन का जश्न नहीं मना सके। आखिरकार दोनों ने भव्य तरीके से शादी समारोहों मनाया जिसका जश्न 3 शहर, मुंबई, दिल्ली और लखनऊ में पार्टियों और रिसेप्शन शामिल थे। 

PunjabKesari

रिचा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने मेहंदी से ढके हाथ की एक झलक दी, जहां देखा जा सकता है कि अभिनेत्री ने अपने हाथ पर अली का नाम का टैटू करवाया हुआ है। इससे पहले ऋचा कलाई पर अपने माता-पिता का नाम लिखवा चुकी हैं। यह एक विशेष भाव था जो रिचा ने शादी समारोह के समय किया था क्योंकि वह चाहती थी कि यह उनके प्रेमी अली के लिए एक सुखद सर्प्राइज हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sub Editor

Diksha Raghuwanshi

Related News