Kesari Chapter 2 Trailer Review: फिर लहराएगा शौर्य का भगवा, ‘केसरी 2’ में देखिए वीरता और बलिदान की अमर गाथा!

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 05:30 PM (IST)

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अक्षय कुमार स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर 3 अप्रैल को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे की सच्चाई को उजागर करेगी और कई अनकही घटनाओं को दर्शकों के सामने लाएगी। इस पीरियड ड्रामा में अक्षय कुमार के साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर फिल्ममेकर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है जिसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।

असल घटना पर आधारित है फिल्म
3 मिनट 2 सेकंड के दमदार ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे ब्रिटिश जनरल डायर ने एक गहरी साजिश के तहत जलियांवाला बाग हत्याकांड को अंजाम दिया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार मशहूर वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं, जो इस भीषण नरसंहार के पीछे की सच्चाई को सामने लाने की लड़ाई लड़ते हैं। अक्षय कुमार की दमदार एक्टिंग और फिल्म का शानदार डायरेक्शन फैंस का दिल जीत रहा है। ट्रेलर देखने के बाद दर्शक फिल्म को लेकर और भी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं।

18 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म 
फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ आगामी 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ट्रेलर को लेकर दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है और सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है। फैंस को अब बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है, जिससे वे इस ऐतिहासिक घटना के अनकहे पहलुओं को बड़े पर्दे पर देख सकें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News