कंतारा: चैप्टर 1 के सेट को लेकर सबसे बड़ी चुनौती के बारे में सूत्रों ने किया दिलचस्प खुलासा
punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2024 - 06:25 PM (IST)
नई दिल्ली। लंबे समय से चर्चित फिल्म कंतारा ने अपनी अनोखी कहानी और शानदार विजुअल्स के साथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री पर गहरा असर छोड़ा है। लेकिन इन शानदार विजुअल्स के पीछे कड़ी मेहनत से तैयार किए गए कंतारा: चैप्टर 1 के कदंब साम्राज्य के भव्य सेट की कहानी भी छुपी है।
सूत्रों के मुताबिक, इस ऐतिहासिक फिल्म के लिए बड़े-बड़े सेट बनाने के लिए उतना बड़ा स्टूडियो ढूंढना मेकर्स के लिए बड़ी चुनौती साबित हुआ। इसके बारे में इनसाइडर ने खुलासा करते हुए कहा है, "मेकर्स कदंब साम्राज्य के विशाल सेट बनाने के लिए एक बड़ा स्टूडियो नहीं ढूंढ पाए, जिसके कारण उन्हें कंतारा: चैप्टर 1 के लिए कुंदापुर में भारत के सबसे बड़े स्टूडियो में से एक का निर्माण करना पड़ा।
कर्नाटक के तटीय शहर कुंदापुर में बना विशाल स्टूडियो प्राचीन साम्राज्य को दर्शाने के लिए एक अनोखा मंच बन गया। सेट के हर हिस्से को इस तरह से तैयार किया गया था कि यह दर्शकों को एक खोई हुई दुनिया में ले जाने का एहसास दिलाए।
कंतारा: चैप्टर 1 के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का नया ऑफिशियल पोस्टर जारी किया और मच अवेटेड प्रीक्वल की रिलीज की तारीख की घोषणा की है। कंतारा: चैप्टर 1, 2022 की ब्लॉकबस्टर हिट कंतारा का प्रीक्वल है, जिसका निर्देशन और अभिनय ऋषभ शेट्टी ने किया है। बता दें कि यह फोल्कलोर थ्रिलर अपने प्रीक्वल कंतारा: चैप्टर 1 के लिए पूरी तरह तैयार है, जो 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होने वाली है।