''अग्निपथ के न चलने से मेरे पिता का दिल टूट गया था'', कोमल नाहटा के पॉडकास्ट में करण जौहर का खुलासा!

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 03:25 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोमल नाहटा का पॉडकास्ट गेम चेंजर्स अपनी शुरुआत से ही दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा का विषय बना हुआ है। मनोरंजन जगत की दिग्गज हस्तियों के साथ उनकी बेबाक और गहरी बातचीत ने इस शो को खास पहचान दिलाई है। अपनी दिलचस्प कहानियों और फिल्म इंडस्ट्री के अनकहे किस्सों के कारण यह पॉडकास्ट दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हो चुका है।

इस बार प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक करण जौहर गेम चेंजर्स में शामिल हुए और अपनी सोच व रचनात्मक दृष्टिकोण से जुड़ी कई बातें साझा कीं। उन्होंने अपनी सुपरहिट फिल्म अग्निपथ के रीमेक का फैसला लेने के पीछे की प्रेरणा और उसके पीछे की कहानी का खुलासा किया। जब कोमल नाहटा ने पूछा, "लेकिन आपने तो एक फ्लॉप फिल्म का रीमेक किया, न कि किसी हिट फिल्म का, लेकिन उसे हिट बना दिया?

इस पर करण जौहर ने कहा, असल में, मेरे पिता का दिल टूट गया था जब 'अग्निपथ' नहीं चली। भले ही फिल्म को जबरदस्त सराहना मिली, हर किसी ने कहा कि यह अमित जी का बेस्ट परफॉर्मेंस था, और फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड भी जीता, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। यह मेरे पिता के लिए बहुत दुखद था। इसलिए, मैंने सोचा कि उनकी याद में मुझे इस फिल्म को दोबारा बनाना चाहिए और उम्मीद थी कि यह अच्छा करेगी। और ऐसा हुआ भी।

गेम चेंजर्स के साथ, कोमल नाहटा भारतीय सिनेमा की चर्चाओं को एक नई दिशा देने के लिए तैयार हैं। इस शानदार बातचीत को देखने के लिए गेम चेंजर्स के यूट्यूब चैनल पर ट्यून इन करें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News