Sarzameen Review: पृथ्वीराज और काजोल के साथ चमके इब्राहिम, फैमिली फिल्म है 'सरजमीन'
punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 10:42 AM (IST)

फिल्म- सरजमीन (Sarzameen)
कास्ट- काजोल (Kajol), इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan), पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj sukumaran), मिहिर आहूजा (Mihir Ahuja)
डायरेक्शन- कायोज ईरानी (Kayoze Irani)
ओटीटी प्लेफॉर्म- जियो सिनेमा (Jio Cinema)
रेटिंग- 3*
सरजमीन: बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी ने पृथ्वीराज सुकुमारन, इब्राहिम अली खान और काजोल को लेकर एक फिल्म बनाई है जिसका नाम है सरज़मीन। ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। 25 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी क्या है चलिए आपको बताते हैं।
कहानी
ये कहानी एक परिवार की है। परिवार में पत्नी-पत्नी के अलावा एक बेटा है। विजय मेनन (पृथ्वीराज सुकुमारन), भारतीय सेना में अधिकारी हैं और मेहर (काजोल) उनकी पत्नी। कहानी आगे बढ़ती है और विजय का बेटा हरमन (रोनव परिहार) किडनैप हो जाता है। आतंकवादी उसे किडनैप करते हैं और बदले में आतंकवादी की रिहाई मांगते हैं। लेकिन विजय देश को चुनता है। इसके बाद विजय को लगता है कि उसके बेटे को मार दिया गया है. अब 8 साल बाद हरमन (इब्राहिम अली खान) वापस आया है। इसके बाद जो होता है वो आपको फिल्म में देखना चाहिए।
एक्टिंग
एक्टिंग के मामले में पृथ्वीराज सुकुमारन ने एक बार फिर से कमाल किया है। वहीं इब्राहिम अली खान पिछली फिल्म के मुकाबले काफी बेहतर दिखे हैं। वहीं पूरी फिल्म देखने के बाद साफ होता है कि काजोल ने इस फिल्म के लिए हां क्यों कहा. वहीं वो अपने किरदार में जच भी रही हैं। इन तीनों के अलावा बोमन ईरानी, जितेन्द्र जोशी, के सी शंकर, अनुराग अरोड़ा, रोनव परिहार सहित अन्य सपोर्टिंग एक्टर्स का काम भी सराहनीय है।
डायरेक्शन
फिल्म को कायोज ईरानी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म टेक्नीकली कसी हुई है, हालांकि कुछ चीजें और बेहतर हो सकती थीं। जैसे फिल्म का वीएफएक्स साफ दिखता है और काफी हल्कापन नजर आता है। हालांकि स्क्रीनप्ले, एडिटिंग और म्यूजिक अच्छा है। वहीं एक्टर्स का भी परफॉर्मेंस सटीक है। फिल्म के डायलॉग्स अच्छे हैं और इमोशनली आपको बांधे रखते हैं।