Bakaiti Review: राजेश तैलंग और शीबा चड्ढा की दमदार एक्टिंग से सजी ‘बकैती’, यहां पढ़ें रिव्यू

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 09:36 AM (IST)

सीरीज: बकैती (Bakaiti)
स्टारकास्ट: राजेश तैलंग (Rajesh Tailang),शीबा चड्ढा (Sheeba Chaddha,तान्या शर्मा (Tanya Sharma) ,आदित्य शुक्ला (Aditya Shukla)
निर्देशक: अमीत गुप्ता (Ameet Guptha)
ओटीटी प्लेटफॉर्म: जी5(Zee5)
रेटिंग: 3.5*

बकैती : निर्देशक अमीत गुप्ता एक बार फिर एक सधी हुई पारिवारिक कहानी लेकर आए हैं ‘बकैती’, जो ज़ी5 पर 1 अगस्त से स्ट्रीम हो चुकी है। यह एक फैमिली ड्रामा है जो मिडल क्लास परिवार की ज़िंदगी, उनके संघर्ष, त्याग और उम्मीदों को बेहद सच्चाई के साथ पेश करता है। सीरीज में राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, तान्या शर्मा और आदित्य शुक्ला जैसे अनुभवी और युवा कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आते हैं। तो चलिए जानते हैं कैसी है सीरीज बकैती।


कहानी

‘बकैती’ की कहानी शुरू होती है संजय कटारिया (राजेश तैलंग) और उनके परिवार से। संजय एक वकील हैं जो नोटरी का काम भी करते हैं और एक साधारण मिडल क्लास परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके परिवार में पत्नी सुषमा (शीबा चड्ढा), बेटी नैना, बेटा भरत और ससुर जी रहते हैं। कहानी उन्हीं आम परिवारों की तरह है जो सीमित साधनों में भी अपनों के सपनों को पूरा करने की कोशिश करते हैं। संजय और सुषमा अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं वहीं बच्चे भी पैसे की अहमियत को समझते हैं और अपने स्तर पर कुछ करने की कोशिश करते हैं।


दूसरी ओर, संजय का भाई अजय अपने दिवंगत पिता का घर बेचना चाहता है जिसमें संजय और उसका परिवार रहता है जबकि संजय उस घर को किराए पर देकर उसकी मरम्मत कराना चाहता है। घर को बचाने की इस जद्दोजहद में रिश्तों की असलियत, समझदारी और परिवार की अहमियत उभर कर सामने आती है। क्या संजय अपने फैसले में सफल हो पाते हैं या अजय की जिद भारी पड़ती है। यह जानने के लिए आपको सीरीज देखनी होगी।


एक्टिंग
‘बकैती’ की सबसे बड़ी ताकत इसकी कास्टिंग और हर किरदार की प्रभावशाली परफॉर्मेंस है। राजेश तैलंग ने संजय कटारिया के किरदार में अपनी गंभीरता और परिपक्वता से एक जिम्मेदार मिडल क्लास पिता को बड़ी सहजता से जीवंत किया है। शीबा चड्ढा ने सुषमा के किरदार में अपने अभिनय से एक ममतामयी पत्नी और मां के रूप को बखूबी पर्दे पर उतारा है। तान्या शर्मा ने नैना के रूप में एक समझदार और आत्मनिर्भर बेटी का किरदार निभाया है, जिसमें भावनात्मक संतुलन साफ झलकता है। आदित्य शुक्ला ने भरत के किरदार में युवा उत्साह और जिम्मेदारी का अच्छा मिश्रण दिखाया है। हर अभिनेता ने अपने किरदार में जान डाली है और यही इस सीरीज को असल बनाता है।


डायरेक्शन
निर्देशक अमीत गुप्ता ने ‘बकैती’ को एक बेहद संवेदनशील और वास्तविक अंदाज में पेश किया है। कहानी में कोई बनावट नहीं है हर सीन, हर डायलॉग आम जीवन से जुड़ा महसूस होता है। उन्होंने न सिर्फ मिडल क्लास परिवारों की समस्याओं को उभारा है, बल्कि उसमें छिपे जज़्बातों, रिश्तों और जद्दोजहद को भी बारीकी से उभारा है। सीरीज में इमोशन्स और ह्यूमर का संतुलन बना हुआ है और इसे इस तरह पेश किया गया है कि दर्शक आसानी से इससे जुड़ सकें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News