Andhera Review: उलझी हुई कहानी के साथ दिमाग घूमाती है सीरीज अंधेरा, यहां पढ़ें रिव्यू
punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 12:53 PM (IST)

सीरीज- अंधेरा (Andhera)
स्टारकास्ट- प्रिया बापट (Priya Bapat), करणवीर मल्होत्रा (Karanvir Malhotra), प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) और सुरवीन चावला (Surveen Chawla)
ओटीटी प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video)
डायरेक्शन- राघव डार (Raaghav Dar)
रेटिंग- 3*
Andhera: अगर आपको भी हॉरर और सुपनैचुरल फिल्में या सीरीज देखना पसंद हैं तो प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई सीरीज अंधेरा आपके लिए ही है। सीरीज में हॉरर और सुपनैचुरल होने के साथ-साथ क्राइम और थ्रिल का भी तड़का लगा है। अंधेरा में प्रिया बापट, करणवीर मल्होत्रा, प्राजक्ता कोली और सुरवीन चावला अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं कैसी है सीरीज अंधेरा।
कहानी
8 एपिसोड की इस सीरीज की कहानी की शुरुआत एक लड़की बानी के रहस्मयी तरीके से लापता होने से होती है जिसकी इन्वेस्टिगेशन का केस इंस्पेकटर कल्पना कदम (प्रिया बापट) को सौंपा जाता है जो पूरी ईमानदारी के साथ इसकी जांच करती है इस दौरान उसके सामने कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आते हैं वहीं केस के सिलसिले में वह जय (करणवीर मल्होत्रा) से मिलती है जो कहीं न कहीं बानी के लापता होने की वजह से वाकिफ है लेकिन उसके मन में कई परेशानियां जो अंधेरे की वजह से उसे बेचैन किए हुए हैं। कहानी काफी उलझी हुई है और हर एक किरदार की एक बैकग्राउंड में भी कहानी है।
अभिनय
फिल्म में अभिनय की बात करें तो सभी कलाकारों ने बढ़िया काम किया है। जिस तरह फिल्म का विषय हॉरर और सुपनैचुरल से कलाकारों ने इसे ध्यान में रखते हुए हाव-भाव से लेकर अभिनय तक का पूरा ख्याल रखा है। प्रिया बापट पुलिसवाली की किरदार में जंच रही हैं वहीं, प्राजक्ता कोली, सुरवीन चावला ने भी अच्छा काम किया है। करणवीर मल्होत्रा ने भी अपना रोल बखूबी निभाया है।
डायरेक्शन
सीरीज का डायरेक्शन राघव डार ने किया है जबकि इसकी कहानी गौरव देसाई, चिंतन शारदा और करण अंशुमान ने मिलकर लिखी है। कहानी के निर्देशन की बात करें तो आप पूरी तरह से कहानी में उलझ के रह जाएंगे। किरदारों के बैकड्रॉप की कहानी आपको और कनफ्यूज करती है। वहीं बात अगर एनिमेशन की और डरावने सीन्स की करें तो वह भी ठीक-ठाक ही है। सीरीज 8 एपिसोड की है और इसका स्क्रीनप्ले काफी धीमा है।