रवि दुबे और सरगुन मेहता के गाने ''वे हानियां'' का फीमेल वर्जन नेहा कक्कड़ की आवाज में हुआ रिलीज!

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2024 - 05:14 PM (IST)

नई दिल्ली रवि दुबे और सरगुन मेहता एक ज़बरदस्त क्रिएटिव पावर कपल हैं।  टीवी की दुनिया में टॉप नाम होने से लेकर बड़े स्क्रीन पर भी स्टार्स बनने तक, उन्होंने सब कुछ हासिल किया है। रवि दुबे और सरगुन मेहता ने कई प्लेटफॉर्म पर अपनी पहचान बनाई है। उन्हें अपने म्यूजिक बैनर ड्रीमियता म्यूजिक' के तहत एक गाना भी प्रोड्यूस किया है जिसका नाम है 'वे हानियां।'  अब, लोग इस सुपरहिट गाने का फीमेल वर्जन भी एन्जॉय कर सकते हैं, जो नेहा कक्कड़ ने गाया है।

रवि दुबे ने अपने सोशल मीडिया पर एक नए पोस्टर के साथ 'वे हनियां' के फीमेल वर्जन की रिलीज की घोषणा की है। उन्होंने शेयर करते ही कैप्शन में लिखा है - 

"ऑडियो अब सभी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, ऑफिशियल वीडियो 16 अगस्त को रिलीज होगा
@dreamiyata
Singer - Neha Kakkar
Music - Avvysra and Suyash @avvysra and @suyashmusic
Lyrics & Composition- Sagar @sagarmuzic7
Mix master by - @ericpillai @dannymusic77 @srmanjain @preetjrajput @khanaltaf11 @iamvarun_gupta
Distribution and Marketing Team: @dilrajnandha, @kaybe._ @jaggybajaj

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Ravi Dubey (@ravidubey2312)

@mrdeep25"

रवि दुबे और सरगुन मेहता की ड्रीमियता म्यूजिक ने अपने पहले प्रोडक्शन, 'वे हानियां' की रिलीज के साथ म्यूजिक इंडस्ट्री में कमाल कर दिया है। इस पावर कपल ने हमें 2024 का सबसे पसंदीदा गाना दिया है और इसके साथ ही कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। बता दें कि ‘वे हानियां’ ने यूट्यूब पर बहुत कम समय में ही 100 मिलियन से ज्यादा व्यू हासिल किया है और इंस्टाग्राम रील्स पर इसने माइली साइरस के ‘फ्लावर्स’ से भी ज्यादा पॉपुलैरिटी अपने नाम की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News