रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने माँ को समर्पित किया खास टैटू, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 01:25 PM (IST)

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अब न सिर्फ एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुकी हैं, बल्कि टैटू क्लब में भी शामिल हो गई हैं। 20 साल की राशा ने हाल ही में अपनी गर्दन पर एक बेहद खास टैटू बनवाया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वायरल वीडियो में राशा गर्व से अपना नया टैटू दिखाती नजर आ रही हैं। उन्होंने बताया कि ये टैटू उनकी मां रवीना टंडन को समर्पित एक ट्रिब्यूट है। टैटू में एक खूबसूरत तितली का डिजाइन है, जिसमें हरे रंग की झलक दिखाई देती है। यही नहीं, इस डिजाइन में त्रिशूल का प्रतीक भी जोड़ा गया है, जो इस टैटू को और भी खास बनाता है।

राशा ने बताया, "मैं हमेशा से एक टैटू बनवाना चाहती थी। तितली मेरे लिए मेरी मां के प्यार और सपोर्ट का प्रतीक है। उन्होंने हमेशा मुझे उड़ने की आज़ादी दी और मेरा हौसला बढ़ाया। यही वजह है कि इस टैटू में त्रिशूल को भी शामिल किया गया है, जो मम्मा की स्ट्रेंथ का प्रतीक है।"

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by K R A A Y O N Z 🇮🇳 (@kraayonztattoostudio)

गौरतलब है कि राशा थडानी ने हाल ही में फिल्म 'आजाद' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। उनका गाना 'ऊई अम्मा' खूब चर्चा में रहा और उनके डांस की जमकर तारीफ हो रही है।

राशा की यह नई झलक उनके फैंस को बेहद पसंद आ रही है, और टैटू के जरिए अपनी मां को दिया गया यह ट्रिब्यूट लोगों के दिलों को छू रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Diksha Raghuwanshi

Related News