बर्थडे से ठीक पहले रणवीर सिंह का डिजिटल क्लीनअप, क्या हो रही है किसी बड़ी अनाउंसमेंट की तैयारी?
punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 11:07 AM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रणवीर सिंह का बर्थडे आने ही वाला है और ऐसे में उनके फैंस उनकी अगली फिल्म ‘धुरंधर’ की पहली झलक का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं । रणवीर, जो अपनी दमदार एक्टिंग और ज़बरदस्त किरदारों के लिए जाने जाते हैं, इस बार अपने 40वें जन्मदिन को लेकर भी काफी चर्चा में हैं। लेकिन इस सब के बीच उन्होंने अचानक अपना पूरा सोशल मीडिया फीड साफ कर दिया है, जिससे फैंस के बीच हलचल और भी बढ़ गई है।

रणवीर सिंह की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में जबरदस्त है — सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही उनके 47 मिलियन से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं। उनका हर पोस्ट मिनटों में वायरल हो जाता है, लाखों लाइक्स, कमेंट्स और शेयर के साथ। लेकिन हैरानी की बात ये है कि अब उन्होंने अपना पूरा इंस्टाग्राम फीड साफ कर दिया है। न कोई पोस्ट बचा है, न कोई वीडियो, जिससे हर कोई यही सोच रहा है कि आखिर चल क्या रहा है?
रणवीर के इस डिजिटल रीसेट ने फैंस को चौंका दिया है और अब हर तरफ अटकलें लग रही हैं। क्या ये किसी ब्रांड कैंपेन का हिस्सा है? या फिर किसी बड़ी अनाउंसमेंट की तैयारी? क्या वो सोशल मीडिया से ब्रेक ले रहे हैं या अपने 40वें बर्थडे के लिए कुछ खास प्लान कर रहे हैं? रणवीर अपने टैलेंट और सरप्राइज़ एंट्रीज़ के लिए जाने जाते हैं, और उनका ये कदम किसी बड़ी खबर की आहट जैसा लग रहा है। अब ये तो वक्त ही बताएगा कि वो क्या नया लेकर आने वाले हैं।

जहां एक तरफ फैंस तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं, वहीं रणवीर सिंह इस वक्त अपनी अगली बड़ी फिल्म धुरंधर की तैयारियों और शूटिंग में बिज़ी हैं। फिल्म में वो एकदम नए और इंटेंस अवतार में नजर आएंगे। सेट से उनकी लुक की कुछ तस्वीरें और बीटीएस वीडियो पहले ही लीक हो चुके हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। और अब इंस्टाग्राम पर अचानक क्लीन स्लेट देखकर फैंस की जिज्ञासा और भी बढ़ गई है। इतना तो तय है, इस बार कुछ बड़ा और अलग होने वाला है।
