रणदीप और लिन लैशराम ने ‘जाट’ की सफलता के बाद डलहौज़ी में मनाया रोमांटिक ब्रेक
punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 01:15 PM (IST)

मुंबई। हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म जाट के प्रमोशन और शूटिंग में व्यस्त रहने के बाद, अभिनेता रणदीप ने अब थोड़ा आराम करने का फैसला किया है। वे अपनी पत्नी, अभिनेत्री और उद्यमी लिन लैशराम के साथ डलहौज़ी की खूबसूरत वादियों में समय बिता रहे हैं।
पिछले कुछ महीने रणदीप के लिए काफी व्यस्त रहे। वे न सिर्फ जाट की शूटिंग में लगे रहे, बल्कि देशभर में फिल्म का प्रमोशन भी किया। वहीं लिन भी अपने स्टार्टअप में व्यस्त थीं – उन्होंने मुंबई में मणिपुरी खाने का एक खास क्लाउड किचन शुरू किया है। इतने व्यस्त शेड्यूल के बाद, दोनों ने शांति के कुछ पल बिताने के लिए डलहौज़ी स्थित अपने सपनों के घर का रुख किया। रणदीप को प्रकृति से बहुत लगाव है और वे पहले भी इस बारे में बात कर चुके हैं।
इस खास पल को और भी खूबसूरत बनाते हुए लिन लैशराम ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा मैसेज और फोटो शेयर किया। उन्होंने लिखा,"प्यार से थामा गया हर जख्म थोड़ा और जल्दी भरता है। तुम्हारा साथ मेरे लिए शांति, ताकत और हौसला है। हमारा छोटा सा डलहौज़ी वाला घर अब बूढ़े होने के लिए लिफ्ट के साथ तैयार है, क्योंकि तुम्हारे साथ बूढ़ा होना बिल्कुल परफेक्ट लगता है, मेरी जान।”
एक करीबी सूत्र ने बताया, “रणदीप और लिन दोनों कई महीनों से लगातार काम कर रहे थे। डलहौज़ी की ये छोटी सी ट्रिप सिर्फ ब्रेक लेने के लिए नहीं, बल्कि एक-दूसरे से जुड़ने, पहाड़ों की सादगी को महसूस करने और साथ में सुकून के पल बिताने के लिए है।”
जाट को दर्शकों और समीक्षकों से भरपूर सराहना मिल रही है और रणदीप के अभिनय की भी खूब तारीफ हो रही है। अब जब ये जोड़ी डलहौज़ी की वादियों में सुकून और प्यार के पल बिता रही है, उनके फैंस भी उनकी इस खुशी को देखकर बेहद खुश हैं।