राम चरण की ''गेम चेंजर'' ने तोड़े रिकॉर्ड, किया 186 करोड़ रुपये का शानदार ओपनिंग कलेक्शन

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 04:56 PM (IST)

नई दिल्ली। ग्लोबल स्टार राम चरण ने अपनी नई पैन-इंडिया फिल्म 'गेम चेंजर' के साथ 2025 की शुरुआत शानदार तरीके से की है। प्रसिद्ध फिल्म निर्माता शंकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म शुक्रवार को दुनिया भर में रिलीज हुई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाते हुए पहले दिन 186 करोड़ रुपये से अधिक की वर्ल्डवाइड ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (GBOC) की कमाई की। 

'गेम चेंजर' का शानदार प्रदर्शन सिर्फ तेलुगू राज्यों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि फिल्म ने नॉर्थ इंडिया और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी दबदबा बनाया। इस जबरदस्त शुरुआत के साथ 'गेम चेंजर' संक्रांति के त्योहारों के दौरान अपनी गति बनाए रखने के लिए तैयार है। राम चरण इस ब्लॉकबस्टर हिट के साथ अपने पैन-इंडिया स्टारडम को और भी मजबूत कर रहे हैं।

'गेम चेंजर' एक ईमानदार आईएएस अधिकारी और एक भ्रष्ट राजनेता के बीच के तीव्र संघर्ष पर आधारित है। राम चरण ने आईएएस अधिकारी राम नंदन और समर्पित सामाजिक सुधारक अप्पन्ना के रूप में शानदार ड्यूल परफॉर्मेंस दी है।

निर्देशक शंकर ने विजयी वापसी की है और एक दृश्यात्मक रूप से आकर्षक राजनीतिक ड्रामा प्रस्तुत किया है। इस फिल्म का भव्य निर्माण श्री वेंकटेश्वरा क्रिएशंस, दिल राजू प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज के बैनर तले हुआ है।

फिल्म की स्टार कास्ट में कियारा आडवाणी, अंजलि, एस.जे. सूर्या, श्रीकांत, समुथिरकानी और जयाराम ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News