राम चरण की फिल्म आरआरआर २० मई को ओटीटी प्लेटफार्म  पर की जाएगी रिलीज़

Friday, May 13, 2022 - 03:15 PM (IST)

एसएस राजामौली की मैग्नम ओपस फिल्म आरआरआर, जिसने  रिलीज होने के 16 दिनों के भीतर ही दुनियाभर में अत्यधिक प्रतिष्ठित 1000 करोड़ के  क्लब में प्रवेश कर लिया  , यह फिल्म अब तक की तीसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई। ब्लॉकबस्टर फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म- Zee5 पर 20 मई को रिलीज की जाएगी । यह फिल्म  रिलीज होने के बाद  निश्चित रूप से व्यापक दर्शकों तक पहुंचेगी।

राम चरण और जूनियर एनटीआर अभिनीत, 'आरआरआर' दो भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों- अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के इर्द-गिर्द घूमती एक काल्पनिक अवधि पर आधारित थी । इस फिल्म को अपने सराहनीय प्रदर्शन, शानदार सिनेमाई स्केल , एक्शन और ड्रामा के लिए पूरी दुनिया ने  सराहा था ।
फिल्म 'आरआरआर' के लिए  राम चरण और जूनियर एनटीआर को न सिर्फ  दर्शकों ने बल्कि समीक्षकों ने खूब सराहा था। 
यह पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म 20 मई से Zee5 पर सभी के लिए उपलब्ध होगी

Auto Desk

Advertising