राजकुमार राव ने अपने जन्मदिन पर जारी किया फिल्म ''मालिक'' का पोस्टर
punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2024 - 12:28 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टिप्स फिल्म्स और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स अब राजकुमार राव को एक मनोरंजक और गहन नए प्रोजेक्ट में पेश करने के लिए तैयार हैं। कुमार तौरानी और जय शेखरमानी ने अपनी आगामी फिल्म मालिक की घोषणा की, जिसमें राजकुमार राव पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में नजर आएंगे।
राजकुमार राव ने अपने जन्मदिन पर अपने सोशल मीडिया पर एक आकर्षक नया पोस्टर जारी करके फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है। यह पहली बार होगा जब राजकुमार राव किसी एक्शन/थ्रिलर में गैंगस्टर की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
थ्रिलर और ड्रामा में अपने हालिया काम के लिए जाने जाने वाले पुलकित इस दिलचस्प कहानी के लिए निर्देशक की कुर्सी संभालेंगे। फिल्म की शूटिंग अब प्रगति पर है, जिसमें भारत के विभिन्न स्थानों पर शूट किया जा रहा है। मालिक का निर्माण कुमार तौरानी ने टिप्स फिल्म्स बैनर और जय शेखरमानी की नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के तहत किया है।
Source: Navodaya Times