मालिक के प्रोमोशन के लिए जयपुर पहुंचे राजकुमार राव, राज मंदिर में फैंस को दिखाया जलवा
punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 06:17 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मालिक’ का प्रमोशनल तूफान अब पिंक सिटी जयपुर पहुंच चुका है। लखनऊ में फिल्म के टाइटल ट्रैक के धमाकेदार लॉन्च के बाद अब जयपुर में फिल्म की टीम ने खास अंदाज़ में प्रचार अभियान को आगे बढ़ाया। जयपुर के प्रतिष्ठित राज मंदिर थिएटर को ‘मालिक का राज मंदिर’ नाम दिया गया है और यह नाम तब तक कायम रहेगा जब तक फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक नहीं दे देती।
इस खास मौके पर फिल्म के लीड स्टार्स राजकुमार राव, मानुषी छिल्लर, और निर्देशक पुलकित ने पूरे ‘मालिक’ स्वैग के साथ शिरकत की। फिल्म के सितारों ने थिएटर के बाहर जमा हजारों फैंस से मुलाकात की और उनके साथ सेल्फीज़ लीं। जयपुर की सड़कों पर फिल्म का क्रेज साफ नजर आया, जिससे यह प्रमोशनल इवेंट शहर के इतिहास में एक यादगार बन गया।
1980 के दशक का इलाहाबाद और क्राइम की दुनिया
फिल्म ‘मालिक’ 1980 के दशक के इलाहाबाद पर आधारित एक तीव्र और दमदार एक्शन-एंटरटेनर है। इसमें महत्वाकांक्षा, ताकत, वफादारी और अस्तित्व की कड़वी सच्चाइयों को उजागर किया गया है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे उस दौर में बंदूक, लालच और निष्ठा ही हर चीज पर राज करते थे। फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं पुलकित, जो अपनी हार्ड-हिटिंग थ्रिलर्स और भावनात्मक कहानियों के लिए जाने जाते हैं।
राजकुमार और मानुषी की नई जोड़ी ने बिखेरा जादू
फिल्म के पहले गाने ‘नामुमकिन’ के साथ ही राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की नई जोड़ी ने दर्शकों का ध्यान खींच लिया है। गाने में दोनों की केमिस्ट्री, स्टाइल और स्क्रीन प्रेज़ेंस ने फैंस को दीवाना बना दिया है।