सलमान खान का क्रेज़ फैंस के सिर चढ़कर बोला, राजस्थान रॉयल्स ने किया ‘सिकंदर’ का प्रमोशन
punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 12:49 PM (IST)

नई दिल्ली। 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ का टीज़र रिलीज़ होते ही सलमान खान के फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म को ए. आर. मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के दमदार म्यूजिक से लेकर सलमान खान के स्वैग तक, हर चीज़ ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। अब फैंस बेसब्री से फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं।
इसी बीच राजस्थान रॉयल्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक मज़ेदार वीडियो शेयर किया, जिसने क्रिकेट और सिनेमा को अनोखे अंदाज में जोड़ दिया। इस वीडियो में सलमान खान की दमदार आवाज़ और ‘सिकंदर’ के डायलॉग्स का इस्तेमाल किया गया है, जिससे फिल्म की झलक बेहद खास अंदाज में पेश की गई है।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
सलमान खान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग और स्टारडम किसी बॉक्स ऑफिस नंबर का मोहताज नहीं है। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आम जनता के बीच उनकी दीवानगी कभी कम नहीं होती। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी और ए. आर. मुरुगदॉस के निर्देशन में तैयार यह फिल्म ईद 2025 पर रिलीज़ हो रही है, जिससे न सिर्फ फैंस बल्कि एग्ज़ीबिटर्स के बीच भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।