राघव जुयाल और सई एम मंझरेकर करेंगे रोमांस? इस फिल्म में साथ नज़र आएंगे

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 04:08 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हाल ही में बैंड्स ऑफ बॉलिवुड में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतने वाले राघव जुयाल अब लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्ट्रेस सई एम मंझरेकर के सोशल मीडिया पोस्ट पर राघव का मज़ेदार कमेंट “शूट पे के आना यह सब” - फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। सई ने एक ब्यूटी रील शेयर की थी, जिस पर राघव के इस कमेंट ने सभी को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या दोनों जल्द ही किसी फिल्म में साथ नज़र आने वाले हैं।

इंडस्ट्री से मिली जानकारी के अनुसार, राघव जुयाल और सई एम मंझरेकर एक आने वाली रोमांटिक फिल्म में साथ काम करने वाले हैं।

प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “राघव और सई की जोड़ी नई और अप्रत्याशित है। दोनों अपनी परफॉर्मेंस में एक खास गहराई और आकर्षण लाते हैं। फिल्म में रोमांस और सस्पेंस का शानदार मेल है, और दोनों की केमिस्ट्री इस फिल्म की बड़ी खासियत होगी।”
 

बैंड्स ऑफ बॉलिवुड की सफलता के बाद राघव जुयाल अपनी बहुमुखी प्रतिभा से इंडस्ट्री के सबसे उभरते हुए कलाकारों में से एक बन चुके हैं। फैंस को अब इस नई जोड़ी की आधिकारिक घोषणा का बेसब्री से इंतज़ार है, जो एक रोमांचक और ताज़गीभरी रोमांटिक थ्रिलर साबित हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News