''पुष्पा 2: द रूल'' का गाना ''पुष्पा पुष्पा'' 𝟏𝟑𝟎M+ व्यूज के साथ दर्शकों के दिलों पर कर रहा राज
punjabkesari.in Tuesday, May 07, 2024 - 02:46 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_5image_14_45_320596704pushpa1.jpg)
नई दिल्ली। पुष्पा 2: द रूल को लेकर दर्शकों के बीच दीवानगी हर बीतते दिन के साथ बढ़ती जा रही है। हर तरफ फिल्म को लेकर उत्साह अपने अगले स्तर पर देखने मिल रहा है और यह कहना गलत नहीं होगा की फिल्म को लेकर उत्साह हर बार से ज्यादा है। अल्लू अर्जुन स्टारर इस फिल्म की पॉपुलैरिटी अनोखे लेवल तक पहुंच गई है। अल्लू अर्जुन को आइकॉनिक पुष्पा राज के रूप में दिखाने वाले टीजर को जबरदस्त रिस्पांस मिलने के बाद, फिल्म के पहले सिंगल पुष्पा पुष्पा को भी हर तरफ से ब्लॉकबस्टर रिस्पॉन्स मिल रहा हैं।
'पुष्पा पुष्पा' को लेकर उत्साह कम होता नहीं दिख रहा है। सोशल मीडिया पर हर जगह फैंस और दर्शक इस ग्लोबल सेंसेशनल गाने के आइकॉनिक डांस स्टेप की नकल करते नजर आ रहे हैं। रिलीज़ होने के सिर्फ़ एक हफ़्ते में ही इस गाने को सभी चैनलों पर 130 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है, जिससे पूरे देश में उत्साह का माहौल है। यह कहना गलत नहीं होगा कि पुष्पा 2: द रूल का क्रेज़ चरम पर है और हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। अल्लू अर्जुन के किरदार पुष्पराज का यह गाना सफलता के नए आयाम छू रहा है।
अपडेट शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा है,
"#PushpaMassJaathara जारी है
#Pushpa2TheRuleTeaser ने यूट्यूब पर 𝟏𝟑𝟎𝐌+ 𝐕𝐈𝐄𝐖𝐒 और 𝟐𝐌+ 𝐋𝐈𝐊𝐄𝐒 को छुआ है
#Pushpa2TheRule की ग्रैंड रिलीज दुनिया भर में 15 अगस्त 2024 को होने वाली है
#PushpaMassJaathara continues 🔥🔥#Pushpa2TheRuleTeaser hits 𝟏𝟑𝟎𝐌+ 𝐕𝐈𝐄𝐖𝐒 & 𝟐𝐌+ 𝐋𝐈𝐊𝐄𝐒 on YouTube ❤🔥
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) May 6, 2024
▶️ https://t.co/hjGMXYT0Qg#Pushpa2TheRule Grand release worldwide on 15th AUG 2024 💥💥
Icon Star @alluarjun @iamRashmika @aryasukku #FahadhFaasil… pic.twitter.com/tIE7XcTo2o
'पुष्पा 2: द रूल' 15 अगस्त 2024 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसे सुकुमार ने डायरेक्ट किया है और मैश्री मूवी मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की लीड स्टार कास्ट में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल हैं। वहीं, फिल्म के नए टीजर को देखने के बाद लोग फिल्म देखने के लिए और भी ज्यादा उत्साहित हैं।