‘राहु केतु’ के नए टीज़र में चमके पुलकित सम्राट, फिल्म 16 जनवरी 2026 को रिलीज़ होगी

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 05:03 PM (IST)

नई दिल्ली। ज़ी स्टूडियोज़ और सुराज सिंह की बीलाइव प्रोडक्शंस ने आज ‘राहु केतु’ का टीज़र जारी कर दिया, जो फिल्म की बेहद ओरिजिनल, कॉस्मिक और कॉमिक दुनिया की पहली झलक पेश करता है। ज्योतिषीय अफरातफरी, लोककथाओं से प्रेरित ट्विस्ट और फुल-ऑन एंटरटेनमेंट से भरपूर यह टीज़र उस दुनिया का माहौल सेट करता है, जहाँ किस्मत सबसे मज़ेदार मोड़ लेती दिखती है।

टीज़र में पुलकित सम्राट, अपनी दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस से दर्शकों को लुभाते नज़र आ रहे हैं। हालांकि 'फुकरे' के बाद एक बार फिर वरुण शर्मा के साथ नज़र आने जा रही यह जोड़ी राहु और केतु की भूमिका में नज़र आएँगे और ये उनका एक ऐसा अंदाज़ होगा, जो पागलपन, शरारत और कॉस्मिक कन्फ्यूज़न से भरपूर होगा।

अपनी इस फिल्म के बारे में बात करते हुए पुलकित ने कहा, 'राहु केतु' मेरे सबसे रोमांचक प्रोजेक्ट्स में से एक है, इन शॉर्ट कहें तो ये बेहद ओरिजिनल और कॉस्मिक पागलपन से भरी फिल्म है। रही बात विपुल विग की, तो उन्हें इतनी स्पष्टता और आत्मविश्वास के साथ निर्देशन करते देखना प्रेरणादायक था, और ज़ी स्टूडियोज़ व सुराज सिंह की बीलाइव प्रोडक्शंस ने जिस तरह इस विज़न को सपोर्ट किया, उससे हमारा यह सफर एक यादगार सफर बन गया। मैं सच में इंतज़ार कर रहा हूँ कि दर्शक हमारी बनाई इस दुनिया का अनुभव करें।'

टीज़र में पीयूष मिश्रा के रहस्यमय किरदार और शालिनी पांडे की दिलचस्प झलकियाँ भी दिखाई देती हैं, जो दर्शकों के लिए कई परतदार किरदारों और ट्विस्ट का संकेत देती हैं। विपुल विग द्वारा लिखित और निर्देशित 'राहु केतु' पौराणिकता को आधुनिक हास्य से जोड़ती है, और इसमें चंकी पांडे, अमित सियाल और मनुरिशी चड्ढा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी शामिल हैं। ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत और ज़ी स्टूडियोज़ व सुराज सिंह की बीलाइव प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित 'राहु केतु' एक अनोखा, आसमानी कॉमिक अनुभव देने का वादा करती है, जहाँ ग्रह भले ही हमेशा सीध में न हों, लेकिन हंसी ज़रूर होगी। फिलहाल 'राहु केतु' 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Reetu sharma

Related News