फिल्म ''हमारे बारह'' के निर्माताओं ने दर्ज कराई शिकायत, मिल रही जानलेवा धमकियां

punjabkesari.in Friday, May 24, 2024 - 04:41 PM (IST)

नई दिल्ली। अन्नू कपूर अभिनीत आगामी फिल्म हमारे बारह के निर्माताओं और कलाकारों ने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। फिल्म जिसमें मनोज जोशी भी हैं, बड़ी मुसीबत में फंस गई है क्योंकि कलाकारों और क्रू को लगातार अज्ञात लोगों से मौत और बलात्कार की धमकियां मिल रही हैं।

 

फिल्‍म ‘हम दो-हमारे बारह’ का टीजर रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में है। कमल चंद्रा द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म महिलाओं के संघर्ष की कहानी को बताती है। इसमें अन्नू कपूर, मनोज जोशी और परितोष त्रिपाठी लीड रोल में हैं। इस फिल्म को 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में ब्लॉकबस्टर रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म को देखने वाले दर्शकों ने उसे स्टैंडिंग ओवेशन तक दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News