कंगुवा को लेकर प्रोड्यूसर के. ई. ज्ञानवेल राजा का विश्वास, कहा ''2000 करोड़ के कलेक्शन की है उम्मीद!''

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2024 - 05:30 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। स्टूडियो ग्रीन की अपकमिंग फिल्म कंगुवा इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। फिल्म का मकसद इंडियन सिनेमा के स्टैंडर्ड को ऊपर उठाना है और यह ट्रेंड फॉलो करना है जो साउथ इंडियन फिल्म जैसे कल्कि 2898 AD ने इस साल सेट किया है। ऐसे में यह फिल्म भी सभी पर अपना इंपैक्ट छोड़ते के लिए तैयार है। हम सभी को पूरा यकीन है कि फिल्म  सफलता की ऊंचाइयों को छूने वाली है लेकिन प्रोड्यूसर के. ई. ज्ञानवेल राजा को हमसे भी ज्यादा विश्वास है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट बनकर सामने आने वाली है।

हाल ही में एक इंटरव्यू में, प्रोड्यूसर के. ई. ज्ञानवेल राजा से यह पूछा गया कि क्या वे कंगुवा के साथ 1000 करोड़ का नया ट्रेंड स्थापित कर सकते हैं और क्या उन्हें यकीन है कि यह फिल्म तमिल सिनेमा में 1000 करोड़ की पहली फिल्म बन जाएगी। जिसपर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'मैं स्टूडियो ग्रीन से GST जमा करने और कंगुवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में जरूरी दस्तावेज प्रदान करने की योजना बना रहा हूं। भविष्य में कोई भी इच्छुक पार्टीज असल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट की पुष्टि करने के लिए दूसरे प्रोड्यूसर्स के साथ इस जानकारी को चेक कर सकते हैं।'

इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि क्या आपको विश्वास है कि कंगुवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में 1000 करोड़ क्लब में एंटर करने की उपलब्धि अपने नाम कर पाएगी? जिसपर उन्होंने कहा, 'मैं 2000 करोड़ रुपये के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की उम्मीद कर रहा हूं और आप इसे 1000 करोड़ रुपये से कम क्यों आंक रहे हैं?'

'कंगुवा' इस साल की सबसे बड़ी और सबसे महंगी फिल्म है। 350 करोड़ से ज़्यादा के अनुमानित बजट के साथ यह 'पुष्पा', 'सिंघम' और कई दूसरी बड़ी फिल्मों से भी बड़ी है। फिल्म की शूटिंग अलग अलग कॉन्टिनेंट्स के 7 अलग देशों में की गई है। मेकर्स के दिमाग में फिल्म के लिए एक अपनी तरह का लुक है, क्योंकि यह प्रीहिस्टोरिक पीरियड को दिखाने वाली अनोखी फिल्म है। मेकर्स ने टेक्निकल डिपार्टमेंट जैसे एक्शन और सिनेमेटोग्राफी के लिए हॉलीवुड एक्सपर्ट्स को हायर किया है। फिल्म में कुल 10 हजार लोगों से ज्यादा के साथ शूट किया गया, सबसे बड़ा वॉर सीक्वेंस भी है। इतना ही नहीं, स्टूडियो ग्रीन ने टॉप डिस्ट्रीब्यूशन हाउसेज के साथ हाथ मिलाया है, ताकि फिल्म को बड़े लेवल पर दुनिया भर में रिलीज किया जा सके।

Source: Navodaya Times


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News