प्राइम वीडियो की पंचायत सीज़न 4 ने रचा इतिहास, लॉन्च वीक में दर्ज की सबसे बड़ी ओपनिंग

punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 03:29 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पंचायत के पिछले सीज़नों की जबरदस्त सफलता के बाद, यह पसंदीदा सीरीज़ 24 जून को अपने चौथे सीज़न के साथ लौटी है और आते ही लोकल से लेकर ग्लोबल तक धूम मचा दी है। इस नए सीज़न ने अब तक के सभी सीज़नों को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज़बरदस्त ओपनिंग दर्ज की है, जो इसकी गहरी पकड़ और दमदार कहानी को साबित करता है। लॉन्च के दिन ही पंचायत सीज़न 4 ने 42 से ज़्यादा देशों जैसे अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम और यूएई में टॉप 10 टाइटल्स में जगह बना ली थी। लॉन्च वीक के दौरान इसे 180 से भी ज़्यादा देशों में देखा गया, जो इसकी बढ़ती ग्लोबल पॉपुलैरिटी को दिखाता है। भारत में भी इसका जलवा कायम रहा—यह पहले हफ्ते में देश के 95% पिन कोड्स में स्ट्रीम हुआ और लगातार #1 ट्रेंड कर रहा है, जो दर्शकों के बीच इसकी गहरी पकड़ को फिर से साबित करता है। 

 सीज़न 4 को मिले जबरदस्त प्यार के बाद, प्राइम वीडियो ने पुष्टि कर दी है कि पंचायत सीज़न 5 पर काम शुरू हो चुका है और यह 2026 में प्रीमियर होगा। 2018 में प्राइम वीडियो पर डेब्यू करने के बाद से ही पंचायत ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है और क्रिटिक्स की सराहना भी पाई है। 2023 में, सीज़न 2 को 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में पहला बेस्ट वेब सीरीज़ (OTT) अवॉर्ड भी मिला था। अब सीज़न 4 की जबरदस्त शुरुआत के साथ, पंचायत लगातार नई ऊँचाइयों को छू रही है और भारत ही नहीं, दुनियाभर के दर्शकों से गहरा जुड़ाव बना रही है।

मनीष मेंघानी, डायरेक्टर और हेड – कंटेंट लाइसेंसिंग, प्राइम वीडियो इंडिया ने कहा, "हम पंचायत सीजन 4 को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स से बहुत खुश हैं। इसने शो की पहचान को और मजबूत किया है और असली कहानियों को कहने का नया बेंचमार्क भी बनाया है।" वह आगे कहते हैं, "भारत ही नहीं, लॉन्च वीक में 180 से ज़्यादा देशों में इस सीज़न को मिला शानदार रिस्पॉन्स इसकी ग्लोबल अपील और हमारी सांस्कृतिक गहराई की ताकत को दर्शाता है। दिल को छू लेने वाली कहानी और रिलेटेबल किरदारों के साथ 'पंचायत' अब एक ग्लोबल फेनॉमेनन बन चुका है, जो सीमाओं के पार जाकर लोगों के दिलों को छू रहा है अपनी सादगी और सच्चाई से। यह माइलस्टोन सिर्फ शो के लिए लोगों के प्यार को नहीं दर्शाता, बल्कि दुनिया भर में देसी और ज़मीन से जुड़ी कहानियों की बढ़ती डिमांड को भी साबित करता है। हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सीज़न 5 पर काम शुरू हो चुका है, और हम फुलेरा और इसके प्यारे किरदारों की अगली यात्रा को दर्शकों तक पहुँचाने के लिए उत्साहित हैं।"

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

द वायरल फीवर (TVF) के प्रेसिडेंट विजय कोशी ने कहा, "प्राइम वीडियो के साथ मिलकर ‘पंचायत’ को ज़िंदगी देना और इन सालों में इसकी जबरदस्त सफलता को देखना वाकई एक बेहतरीन सफर रहा है।" वह आगे कहते हैं, “यह सीरीज़ हमारे दिल के बहुत क़रीब है, क्योंकि यह ग्रामीण भारत की सादगी, हास्य और भावनाओं को बहुत ही खूबसूरती से दर्शाती है। 'पंचायत' उस सोच और मूल्यों का प्रतीक है, जो हम प्राइम वीडियो के साथ साझा करते हैं – ऐसे अर्थपूर्ण और जुड़ाव पैदा करने वाले किस्से सुनाना, जो हर क्षेत्र के दर्शकों के दिलों को छू जाएं। हम सीज़न 4 को मिली जबरदस्त प्यार के लिए दिल से शुक्रगुज़ार हैं, सिर्फ़ भारत से नहीं, बल्कि दुनियाभर के दर्शकों से। इस सफर को संभव बनाने वाले शानदार कास्ट और क्रू को भी धन्यवाद, जिनकी मेहनत और लगन ने इसे खास बना दिया। और हमारे सभी फैंस को, जिनके समर्थन से हमें लगातार प्रेरणा मिलती है। हम आगे के सफर को लेकर उत्साहित हैं और 2026 में सीज़न 5 आपके सामने लाने के लिए तैयार हैं।”

वायरल फीवर द्वारा प्रोड्यूस की गई इस सीरीज़ को दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने मिलकर बनाया है, इसकी कहानी चंदन कुमार ने लिखी है और निर्देशन किया है अक्षत विजयवर्गीय और दीपक कुमार मिश्रा ने। इस सीरीज़ में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुवीर यादव, फैज़ल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार, अशोक पाठक और पंकज झा जैसे पसंदीदा कलाकारों की शानदार मौजूदगी देखने को मिलती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News