लंदन BFI में हुई प्राइम वीडियो की हेड्स ऑफ स्टेट की स्पेशल स्क्रीनिंग, कास्ट का दिखा खास अंदाज

punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 03:26 PM (IST)

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। लंदन दौरे की शुरुआत बड़े ही खास अंदाज़ में हुई। हेड्स ऑफ स्टेट ने लंदन ब्रिज के पास पॉटर्स फील्ड्स पार्क में इंटरव्यू दिए। पीछे यूएस मरीन वन हेलिकॉप्टर खड़ा था, जो पूरे नज़ारे को और भी शानदार बना रहा था। ये पूरा सीन इंटरनेशनल लेवल की दोस्ती और दम दिखा रहा था।इंटरव्यू के बाद पूरा डेलीगेशन BFI लंदन पहुंचा, जहां उनके लिए एक स्पेशल फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी।


हेड्स ऑफ स्टेट के बारे में बात करें तो, यह एक धमाकेदार एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, इल्या नैशुलर ने जिसे डायरेक्ट किया है, जो अपनी स्टाइलिश और तेज़ रफ्तार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इसकी कहानी लिखी है हैरिसन क्वेरी ने, और स्क्रीनप्ले तैयार किया है जोश एपलबॉम, आंद्रे नेमेक और हैरिसन क्वेरी ने मिलकर।


इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है पीटर सफरन और जॉन रिकर्ड ने, जबकि एक्ज़ीक्यूटिव प्रोड्यूसर की लिस्ट में हैं — मार्कस विसिडी, जोश एपलबॉम, आंद्रे नेमेक, जॉन सीना और इद्रिस एल्बा। अब बात करें इसकी शानदार स्टारकास्ट की, तो फिल्म में नज़र आएंगे इद्रिस एल्बा, जॉन सीना, प्रियंका चोपड़ा जोनस, कार्ला गुगिनो, जैक क्वैड, स्टीफन रूट, सारा नाइल्स, रिचर्ड कॉयल और पैडी कंसिडीन। ये फिल्म इंटरनेशनल पॉलिटिकल और इंटेलिजेंस मिशन के बीच सेट है, जहां जबरदस्त एक्शन, ह्यूमर और ट्विस्ट देखने को मिलेगा। स्टारकास्ट इतनी तगड़ी है कि ये फिल्म थिएटर्स में धमाका मचाने वाली है!


हेड्स ऑफ स्टेट एक मजेदार एक्शन-कॉमेडी है जिसमें यूके के प्रधानमंत्री सैम क्लार्क (इद्रिस एल्बा) और अमेरिका के राष्ट्रपति विल डेऱिंगर (जॉन सीना) की पब्लिकली मशहूर लेकिन एक-दूसरे से ठनी हुई टशन दिखती है। दोनों की यह निजी खींचतान उनके देशों की "स्पेशल रिलेशनशिप" पर भी असर डालने लगती है। लेकिन ट्विस्ट तब आता है जब दोनों को एक खतरनाक और बेरहम दुश्मन अपना निशाना बना लेता है – इतना ताकतवर कि दोनों देशों की सिक्योरिटी एजेंसियां भी फेल हो जाती हैं। अब मजबूरी में ये दो बड़े नेता एक-दूसरे पर ही भरोसा करने को मजबूर होते हैं।


इस मिशन में उनकी मदद को आती हैं MI6 की होशियार एजेंट नोएल बिसेट (प्रियंका चोपड़ा जोनस)। अब ये तीनों मिलकर दौड़-भाग करते हुए उस ग्लोबल साज़िश को रोकने की कोशिश करते हैं जो पूरी आज़ाद दुनिया को खतरे में डाल सकती है। फिल्म में पैडी कंसिडीन, स्टीफन रूट, कार्ला गुगिनो, जैक क्वैड और सारा नाइल्स भी अहम किरदारों में हैं। डायरेक्शन किया है इल्या नैशुलर ने, और फिल्म का रनटाइम है करीब 113 मिनट।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News