ज़ी स्टूडियोज और प्रेरणा अरोड़ा की ‘जटाधारा’ ने वीकेंड पर कमाई में दिखाई दमदार बढ़त

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 10:47 AM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रिलीज़ के साथ ही ‘जटाधारा’ अब दर्शकों के लिए एक दुर्लभ सिनेमाई अनुभव बन चुकी है, एक ऐसी फिल्म जो सिर्फ अपनी सकारात्मकता के बल पर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है और ज़ी स्टूडियोज़ और प्रेरणा अरोड़ा द्वारा प्रस्तुत इस डार्क सेमी-हॉरर थ्रिलर ने वीकेंड पर कुल ₹4.10 करोड़ की प्रभावशाली कमाई दर्ज की है।

फिल्म ने शुक्रवार को स्थिर शुरुआत की, शनिवार को अपनी पकड़ बनाए रखी और रविवार को शानदार उछाल बनाया, हालांकि यह सब दर्शकों के सच्चे प्यार और प्रशंसा के दम पर सम्भव हुआ।

फिल्म का रहस्यमयी माहौल, पौराणिक प्रतीकवाद, और खास तौर पर क्लाइमेक्स में सुधीर बाबू का दमदार तांडव डांस परफॉर्मेंस, सोनाक्षी सिन्हा का ‘धन पिशाचिनी’ के रूप में जबरदस्त अभिनय, और शिल्पा शिरोडकर का ब्लैक मैजिक सीक्वेंस में शानदार प्रदर्शन, इन सबने उन दर्शकों को खूब प्रभावित किया है जो मसाला नहीं, बल्कि कंटेंट को प्राथमिकता देते हैं।

ज़ी स्टूडियोज़ और प्रेरणा अरोड़ा द्वारा प्रस्तुत ‘जटाधारा’ एक द्विभाषी सुपरनैचुरल फैंटेसी थ्रिलर है, जिसमें दिव्या खोसला की स्पेशल अपीयरेंस के साथ इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, नवीन नेनी, रोहित पाठक, झांसी, राजीव कनकाला और शुभलेखा सुधाकर जैसे कलाकार भी नज़र आते हैं।

फिल्म का निर्माण उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, प्रेरणा अरोड़ा, शिल्पा सिंघल और निखिल नंदा ने किया है, जबकि अक्षय केजरीवाल और कुसुम अरोड़ा सह-निर्माता हैं। दिव्या विजय क्रिएटिव प्रोड्यूसर और भाविनी गोस्वामी सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat