प्रथमेश परब स्टारर हिंदी फ़िल्म ‘ममता चाइल्ड फैक्ट्री'' ओटीटी पर होगी रिलीज़

punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 01:45 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ऐड फ़िल्म मेकर  मोहसिन खान अपनी पहली हिंदी फ़िल्म "ममता चाइल्ड फैक्ट्री" के साथ डेब्यू करने जा रहे हैं।  फ़िल्म  दृश्यम और 'ताज़ा खबर' वेब सीरीज में नज़र आए मराठी फ़िल्मों के अभिनेता प्रथमेश परब की यह पहली हिंदी फ़िल्म होगी जिसमें वह मुख्य अभिनेता के किरदार में नजर आएंगे।  यह फिल्म सितंबर 2025 में ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है। मोहसिन खान की  निर्देशक के रूप में यह उनकी पहली हिन्दी फिल्म होगी। लूसिया एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म के निर्माता डेविड नाडार हैं। 

'ममता चाइल्ड फैक्ट्री' एक छोटे शहर की पृष्ठभूमि में सरोगेसी जैसे संवेदनशील मुद्दे को भावनात्मक दृष्टिकोण और सिचूऐशनल कॉमेडी के साथ कहानी को एक मनोरंजक अंदाज में पेश करती है। रामचंद्र खटमोड़े द्वारा लिखी गई कहानी में जहां एक तरफ मॉडर्न मेडिकल साइंस की बात है वहीं दूसरी ओर छोटे शहरों की संकीर्ण सामाजिक मानसिकता है और दोनों ही परिस्थितियों के साथ मोहसिन खान ने अपने निर्देशन से तालमेल बैठाने की कोशिश की है और इन्ही परिस्थियों से उत्पन्न होता है हास्य और ड्रामा जो दर्शकों को गुदगुदाएगा। 

अपनी पहली फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक मोहसिन खान काफी उत्साहित दिखे और कहा "ममता चाइल्ड फैक्ट्री मेरे लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं है बल्कि यह एक ईमानदारी और सच्चाई के साथ बतायी गयी हकीकत का एक अंश है। सरोगेसी को आज भी छोटे शहरों में गलत समझा जाता है और इस फिल्म के माध्यम से हमने मनोरंजन के साथ समाज को जागरूक करने के प्रयास किया है। मुझे खुशी है कि एक अच्छे सब्जेक्ट पर बनी फिल्म के जरिए मैं हिन्दी सिनेमा में अपनी जर्नी की शुरुआत कर रहा हूँ "

इस फिल्म में प्रथमेश परब, अंकिता लांडे, पृथ्वी प्रताप और गणेश यादव ‘विभिन्न  भूमिकाओ में दिखाई देंगे।  अपनी अनूठी कहानी, लालकृष्ण लक्ष्मीकांत फंडे, चिनार और महेश के आकर्षक संगीत और कलाकारों के दमदार अभिनय के साथ, 'ममता चाइल्ड फैक्ट्री' रिलीज के लिए तैयार है। 
 
मुंबई और वाई  में फिल्माई गई, यह फिल्म इमोशनल ड्रामा, सिचुएशनल कॉमेडी के साथ एक जरूरी सामाजिक संदेश देने का प्रयास करती है। यह फिल्म सितंबर 2025 में ओटीटी पर रिलीज की जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News