पैन इंडिया मस प्रोजेक्ट के लिए प्रभास ने ऑस्कर विजेता गाने के कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित के साथ मिलाया हाथ
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 04:35 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। साउथ इंडस्ट्री के फेमस एक्टर प्रभास इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों की वजह से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उनकी फिल्म स्पिरिट का एक धमाकेदार वीडियो रिलीज़ हुआ था, जिसमें उनके नए अवतार ने फैंस का दिल जीत लिया। लेकिन अब उनके नाम एक और बड़े प्रोजेक्ट के साथ जुड़ने की खबर सामने आई है, जिसने फैंस में नई उत्सुकता पैदा कर दी है।
एक इंडिपेंडेंट इंडस्ट्री सोर्स ने बताया कि "पूरे इंडिया के अनडिस्प्यूटेड सुपरस्टार प्रभास ओस्कर विजेता सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ के कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित के साथ एक मास प्रोजेक्ट के लिए कोलैब करने जा रहे हैं। फिल्म ऐसी होगी जो दुनिया ने पहले कभी नहीं देखी होगी। टीम इस बड़े ऐलान की तैयारी में जुटी है।"
फिल्म और टीम के इस बड़े कॉम्बिनेशन की खबर से प्रभास के फैंस काफी उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हालांकि, प्रभास और प्रेम रक्षित ने अभी तक इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई ऑफिशियल रिएक्शन नहीं दिया है।
