गोवा में फ़िल्म मैजिकल वॉलेट का पोस्टर लॉन्च, जिमी शेरगिल और संजय मिश्रा जैसे सितारे आएंगे नजर

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 11:49 AM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पिछले कुछ वर्षों में बनारस हिंदी सिनेमा का पसंदीदा लोकेशन बनकर उभरा है और संजय मिश्रा की इस शहर में फिल्माई गई पिछली फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। इसी जुड़ाव को आगे बढ़ाते हुए मैजिकल वॉलेट बनारस की आध्यात्मिक और रहस्यमय पृष्ठभूमि में रची एक नई कथा प्रस्तुत करती है। हिंदी फ़िल्म मैजिकल वॉलेट का  फ़िल्म बाज़ार, गोवा में निर्देशक नितिन कुशवाहा, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हिफ़ाज़त अली और को-प्रोड्यूसर गौरव डागर की उपस्थिति  में लॉन्च किया गया। जिमी शेरगिल, संजय मिश्रा आंचल सिंह और इश्तियाक खान के साथ यह फ़िल्म बनारस में सेट एक अनोखी कहानी को दर्शकों के सामने प्रस्तुत करेगी । 

फ़िल्म के पोस्टर में संजय मिश्रा बनारस के घाट की सीढ़ियों पर खड़े दिखाई देते हैं, हाथ में नोटों से भरा वॉलेट लिए हुए। उनके पीछे जिमी शेरगिल और आंचल सिंह उनकी ओर दौड़ते हुए नजर आते हैं, जबकि इश्तियाक खान की उलझन भरी अभिव्यक्ति पोस्टर में हल्की-फुल्की हास्य-रस की झलक जोड़ती है। गंगा किनारे का दृश्य, मंदिरों की आकृतियाँ और ढलती शाम के रंग इस पोस्टर को एक रहस्यमय गहराई देते हैं।

निर्देशक नितिन एन कुशवाहा ने कहा, “मेरे लिए ‘मैजिकल वॉलेट’ सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं, बल्कि बनारस से उपजी एक अनुभूति है। यहाँ शहर खुद एक किरदार बन जाता है उसकी ऊर्जा, उसकी आत्मा कहानी के हर फ्रेम में महसूस होती है। फ़िल्म बाज़ार में हमारा पोस्टर लॉन्च होना हमारे लिए बहुत खास पड़ाव है।

नरेश एंड ब्रदर्स के बैनर तले बनी और गौरव डागर, कलाकार्स एंटरटेनमेंट द्वारा को-प्रोड्यूस की गई मैजिकल वॉलेट भावनाओं, रहस्य और बनारस की सांस्कृतिक पहचान को मिलाकर एक अलग तरह का सिनेमा दर्शकों को देखने को मिलेगा ।गोवा बाजार में पोस्टर लांच ने फ़िल्म की आधिकारिक घोषणा के लिए एक सशक्त और इंडस्ट्री प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया है फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी और यह अगले साल अक्टूबर तक सिनेमागृह में रिलीज़ होगी ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansi

Related News