साल का सबसे बड़ा म्यूज़िकल ब्लॉकबस्टर! “चिकिरी चिकिरी” ने पार किए 60 मिलियन व्यूज़

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 04:52 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। “चिकिरी चिकिरी” का संगीत संगीत के जादूगर ए. आर. रहमान ने तैयार किया है, और इसे मोहित चौहान ने गाया है। निर्देशक बुच्ची बाबू सना की फिल्म पेड्डी में मुख्य भूमिकाओं में राम चरण और जान्हवी कपूर नज़र आएंगे। यह फिल्म मिथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स द्वारा वृद्धि सिनेमाज़ के बैनर तले प्रस्तुत की गई है।

संगीत जगत में धूम मचाने वाला गाना “चिकिरी चिकिरी” अब एक वैश्विक सनसनी (Global Phenomenon) बन चुका है। सोशल मीडिया और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर यह गाना तहलका मचा रहा है। इंटरनेट पर वायरल हो चुके इस गाने ने अब यूट्यूब पर 60 मिलियन+ व्यूज़ और 1.2 मिलियन+ लाइक्स के साथ टॉप ट्रेंडिंग में जगह बना ली है, जिससे यह साल के सबसे बड़े वायरल हिट्स में से एक बन गया है।

फिल्म पेड्डी के मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी साझा करते हुए लिखा- “#ChikiriChikiri अब एक फिनॉमेनन बन चुका है यूट्यूब पर ट्रेंडिंग टॉप में, 5 भाषाओं में 60 MILLION+ VIEWS और 1.2 MILLION+ LIKES के साथ #PEDDI विश्वभर में रिलीज़ होगी 27 मार्च, 2026 को।”

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by PEDDI (@peddimovie)

“चिकिरी चिकिरी” का संगीत ए. आर. रहमान ने कंपोज़ किया है, और इसे मोहित चौहान ने अपनी सुरीली आवाज़ में गाया है, जबकि इसके बोल बालाजी ने लिखे हैं। यह गीत कई भाषाओं में प्रस्तुत किया गया है और अपनी लय, रंगीन दृश्यों और बहुसांस्कृतिक आकर्षण के लिए खूब सराहा जा रहा है।

राम चरण, जान्हवी कपूर, जगपति बाबू, शिवा राजकुमार और दिव्येंदु शर्मा जैसे सितारों से सजी फिल्म पेड्डी का निर्देशन बुच्ची बाबू सना ने किया है। मिथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स द्वारा वृद्धि सिनेमाज़ के तहत निर्मित यह फिल्म 27 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News