पेड्डी ने मेगा पावरस्टार राम चरण के 18 शानदार सालों का थ्रिलिंग पोस्टर के साथ मनाया जश्न

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 04:26 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बुच्ची बाबू सना के डायरेक्शन में बनी राम चरण स्टारर फ़िल्म 'पेड्डी' का टीज़र ने वाकई में हलचल मचा दी है। अपने एक्शन, ड्रामा और अगर के साथ, टीज़र को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिली है। राम चरण के जबरदस्त अवतार को पेश करने से खूब उत्साह पैदा हो गया है। अब, जैसे-जैसे फ़िल्म को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है, राम चरण ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने 18 शानदार साल पूरे कर लिए हैं, और टीम पेड्डी इस उपलब्धि का जश्न एक जबरदस्त पोस्टर के साथ मना रही है।

ऐसे में, टीम पेड्डी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 'पेड्डी' का एक दमदार पोस्टर शेयर किया है, जिसमें राम चरण के 18 शानदार सालों का जश्न मनाया गया है। उन्होंने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है –

​"टीम #Peddi मेगा पावर स्टार @AlwaysRamCharan के 18 शानदार सालों का जश्न मनाती है।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Vriddhi Cinemas (@vriddhicinemas)

अपनी पहली फ़िल्म से ही, वह हर फ़िल्म के साथ अपनी पहचान बढ़ाते गए हैं और इसी वजह से दर्शकों से उन्हें बेपनाह प्यार मिला है।

इसके अलावा, पेड्डी ने अपने टीज़र के रिलीज़ के बाद से ही दर्शकों को अपने साथ बांधे रखा है। यह टीज़र एक रोमांचक और साहसी दुनिया दिखाता है, जो अपने आप में एक अलग अनुभव की तरह है और एक खास सिनेमाई मज़ा देने का वादा करता है।
    
फिल्म पेड्डी को बुची बाबू साना ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में राम चरण लीड रोल में हैं, साथ ही फिल्म में उनके साथ शिव राजकुमार, जान्हवी कपूर, दिव्येंदु शर्मा और जगपति बाबू भी नजर आने वाले हैं। इसे वेंकटा सतीश किलारू ने प्रोड्यूस किया है और यह फिल्म 27 मार्च 2026 को रिलीज़ होने वाली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News