परेश रावल की ''दि ताज स्टोरी'' का ट्रेलर जारी, ताजमहल के इतिहास पर उठाए गए तीखे सवाल

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 05:39 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। स्वर्णिम ग्लोबल सर्विसेज प्रा. लि. और सीए सुरेश झा की प्रस्तुति, तुषार अमरीश गोयल द्वारा लिखित और निर्देशित तथा परेश रावल द्वारा अभिनीत फिल्म 'दि ताज स्टोरी' का बहुप्रतीक्षित, दमदार और प्रभावशाली ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ हो चुका है। इस ट्रेलर में गहन और विचारोत्तेजक कोर्टरूम ड्रामा के साथ कहानी की भावनाओं, नैतिक संघर्षों और सच्चाई की खोज को पूरी ईमानदारी, दृढ़ता और निर्भीकता के साथ दर्शाया गया है।

विशेष रूप से फिल्म में मुख्य भूमिका में नज़र आ रहे परेश रावल, विष्णु दास नामक एक ऐसे गाइड की भूमिका में नज़र आ रहे हैं, जो ताजमहल के पीछे की सच्चाई जानने की जिज्ञासा रखते हैं, और उनकी ये जिज्ञासा उन्हें एक ऐसे रास्ते पर ले जाती है, जहाँ सदियों पुराने विश्वासों को चुनौती मिलती है और दबे हुए सच सामने आते हैं। ट्रेलर में परेश रावल और जाकिर हुसैन के बीच होने वाली तीखी बहसें दिखाई गई हैं, जहाँ एक व्यक्ति का साहस पूरी क़ौम के अंतःकरण को झकझोर देने की ताकत रखता है। कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, इसमें कई अहम किरदार सामने आते हैं, जो ‘सच्चाई बनाम धारणा’ की इस बहस का हिस्सा बनते हैं।

ज़ोरदार विजुअल्स और असरदार संवादों से भरपूर 'दि ताज स्टोरी' इतिहास के गढ़े गए संस्करणों पर सवाल उठाने से नहीं हिचकिचाती। यह फिल्म हमें याद दिलाती है कि असली इतिहास वही है जो तथ्यों पर आधारित हो, न कि किसी मत या राजनैतिक विचारधाराओं पर टिका हो। आस्था से ज़्यादा सच्चाई को प्राथमिकता देती यह फिल्म हमें बताती है कि हमारे अतीत का सम्मान तभी संभव है जब हम अपने देश में निहित धर्मनिरपेक्षता का सम्मान करेंगे।

 

ट्रेलर के बारे में परेश रावल का कहना है, ''विष्णु दास एक ऐसा किरदार है, जो साहस और विश्वास से भरा है। ताजमहल की सच्चाई की खोज में उसकी यात्रा न केवल पुराने विश्वासों को चुनौती देती है, बल्कि दर्शकों को इतिहास के प्रति एक नया दृष्टिकोण अपनाने के लिए आमंत्रित करती है। मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहा हूँ, जो कठिन सवाल पूछने से डरती नहीं और हमारे अतीत पर ईमानदारी से सोचने के लिए प्रेरित करती है।”
 

इसके अलावा निर्देशक तुषार अमरीश गोयल कहते हैं, “दि ताज स्टोरी के ज़रिए हमारा उद्देश्य सिर्फ़ एक फिल्म बनाना नहीं था, बल्कि एक संवाद शुरू करना था। ट्रेलर उस नैतिक और ऐतिहासिक प्रश्नों की एक झलक है, जिन पर हमने काम किया है, और मुझे खुशी है कि दर्शक इस यात्रा को इतनी शानदार कास्ट के साथ अनुभव करेंगे।”
 

परेश रावल के साथ ज़ाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, स्नेहा वाघ और नामित दास जैसे बेहतरीन कलाकारों से सजी 'दि ताज स्टोरी' एक ऐसी सशक्त सामाजिक ड्रामा फिल्म है, जो हमारे समय के सबसे उत्तेजक प्रश्नों में से एक को उठाती है और वो है, “आज़ादी के 79 साल बाद भी, क्या हम बौद्धिक आतंकवाद के ग़ुलाम हैं?” संगीतकार रोहित शर्मा और राहुल देव नाथ के संगीत से सजी फिल्म 'दि ताज स्टोरी' 31 अक्टूबर 2025 को देश के सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News