स्टार प्लस पर फिर बजेगी पांड्या स्टोर की घंटी, क्या आएगा सीज़न 2?

punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 02:19 PM (IST)

नई दिल्ली। पसंदीदा फैमिली ड्रामा ‘पंड्या स्टोर’ फिर से टीवी स्क्रीन पर लौटने वाला है, और फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं! 2021 में शुरू हुआ ये हिट स्टार प्लस शो अपनी इमोशनल स्टोरीटेलिंग और फैमिली वैल्यूज़ की मज़बूत झलक से दिलों में बस गया था। अब जब चैनल ने बुधवार सुबह 11:30 बजे से ‘पंड्या स्टोर’ के फिर से शुरू होने की घोषणा की है, तो दर्शकों के मन में बस एक सवाल गूंज रहा है, क्या ये वापसी एक नए सीज़न का इशारा है?

शो में शाइनी दोशी धारा पंड्या के रूप में और किंशुक महाजन गौतम पंड्या के रोल में नज़र आए थे। इनके साथ अक्षय खरोडिया, सिमरन बुधरूप, ऐलिस कौशिक, कंवर ढिल्लों और मोहित सिंह परमार ने भी अहम किरदार निभाए थे। ‘पंड्या स्टोर’ की कहानी सोमनाथ में बसे एक जुड़ी हुई फैमिली के इर्द-गिर्द घूमती है। शो ने खूबसूरती से दिखाया कि कैसे धारा और गौतम अपनी फैमिली को एकजुट रखने और अपनी छोटी किराना दुकान को चलाने के लिए हर मुश्किल और भावनात्मक हालात का सामना करते हैं।

शो का दर्शकों से गहरा जुड़ाव ही था जिसने इसे स्टार प्लस के सबसे पसंद किए जाने वाले सीरियल्स में शामिल कर दिया। प्यार, भरोसा और पारिवारिक मूल्यों जैसे थीम्स ने हर पीढ़ी के दर्शकों के दिलों को छू लिया था। अब जब स्टार प्लस ने इसके री-लॉन्च का ऐलान नए मॉर्निंग टाइम स्लॉट में किया है, तो फैंस के बीच चर्चा शुरू हो गई है, क्या ये सिर्फ दोबारा होने वाला प्रसारण है या कुछ नया देखने को मिलेगा?

चाहे ये सिर्फ पुरानी यादों को ताज़ा करने का मौका हो या फिर एक नई कहानी की शुरुआत, एक बात तो तय है कि पांड्या स्टोर एक बार फिर सुबहों को भावनाओं, जुड़ाव और अपनेपन से भरने के लिए तैयार है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News