टीवी डेब्यू करेंगी निशा मधुलिका, अब खाने से जुड़ेंगी कहानियां

punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 01:52 PM (IST)

नई दिल्ली। स्टार प्लस तो हमेशा से ही हमारे घरों का हिस्सा रहा है, वो कहानियाँ दिखाकर जिनसे हर उम्र के लोग खुद को जोड़ पाते हैं, चाहे इमोशनल ड्रामा हो या ज़िंदगी से जुड़ी कोई प्रेरक कहानी। अब चैनल अपनी इस ज़बरदस्त लाइनअप में एक नया तड़का लगाने जा रहा है।

फेमस यूट्यूबर और घर की रसोई में कमाल दिखाने वाली निशा मधुलिका अब टीवी पर कदम रखने जा रही हैं और वो भी स्टार प्लस के साथ! अपने सीधे-साधे तरीके से खाना बनाना सिखाने वाली निशा जी ने यूट्यूब पर 1.2 करोड़ से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स का दिल जीता है। उनकी वेजिटेरियन रेसिपीज़ और अपनापन आज लाखों घरेलू रसोइयों और फूड लवर्स की पहली पसंद बन चुके हैं। अब यही स्वाद और सादगी वो लेकर आ रही हैं छोटे परदे पर, Star Plus के प्यारे किरदारों और शोज़ के बीच। मतलब अब हर दिन होगा खास, जब निशा जी की रसोई से निकलेगी खुशबू स्टार पटना के दिलचस्प कहानियों के साथ।

स्टार प्लस का नया प्रोमो लोगों को एक मीठी सी झलक देता है आने वाले मज़ेदार सफर की। प्रोमो में निशा मधुलिका रसोई में नज़र आती हैं, खाना बनाते हुए वो सिर्फ रेसिपी नहीं, बल्कि अपनापन, यादें और ज़िंदगी के छोटे-छोटे सबक भी परोसती हैं, वो भी अपने खास अंदाज़ में। उनकी मौजूदगी स्टार प्लस की दुनिया में एकदम फिट बैठती है। वो चैनल के पॉपुलर किरदारों के साथ मिलकर न सिर्फ पकाएंगी, बल्कि दर्शकों को इमोशन, ड्रामा और खाने का तड़का एक साथ देखने को मिलेगा। डिजिटल दुनिया की इस चहेती शेफ का टेलीविज़न से ये मिलन एक ताज़ा और दिलचस्प शुरुआत साबित होने वाला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News