''एडवोकेट अंजली अवस्थी'' में अंजली अमन की दुनिया में आया तूफान, क्या इस परीक्षा में पास होंगे दोनों?

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 05:02 PM (IST)

नई दिल्ली। अंजली की शादी सिर्फ एक समझौता थी, लेकिन अब ये एक ऐसे इमोशनल तूफान में बदल गई है, जिसकी उसे कभी उम्मीद नहीं थी। हालात के चलते उसने अपने जज़्बातों को काबू में रखा, लेकिन वक्त के साथ प्यार उसके दिल में अपनी जगह बना ही गया। पिछले हफ्ते, लंबे इंतजार के बाद, अनजली ने आखिरकार अमन के लिए अपने प्यार का इज़हार कर दिया, जिससे दर्शकों को दिल छू लेने वाले रोमांटिक पल देखने को मिले। लेकिन जैसे ही उनका रिश्ता खिलने लगा, उसी बीच एक अनजाना नया मोड़ उनकी खुशियों पर पानी फेरने के लिए तैयार है। 

एडवोकेट अंजली अवस्थी के लेटेस्ट प्रोमो में प्यार और खुशी का माहौल अचानक एक बड़े झटके में बदल जाता है! अंजली और अमन की खुशियों पर तब ग्रहण लग जाता है जब उसके ससुर एक चौंकाने वाली शर्त रख देते हैं कि अगर अंजली इस घर की बहू बनकर रहना चाहती है , तो उसे अपना वकालत का करियर छोड़ना होगा। अब, जो रिश्ता प्यार और साथ का होना चाहिए था, वही अंजली के लिए सबसे बड़ा धर्मसंकट बन गया है।

अमन का किरदार निभा रहे एक्टर अंकित रायजादा ने शो में आने वाले ट्विस्ट को लेकर अपनी एक्साइटमेंट शेयर की। उन्होंने कहा, "मैं वाकई बहुत एक्साइटेड हूं कि आखिरकार दर्शकों को अमन और अंजली के बीच कुछ दिल छू लेने वाले पल देखने को मिलेंगे। रोमांस के साथ-साथ, उन्हें कुछ अनएक्सपेक्टेड टकराव, हाई-वोल्टेज कोर्टरूम ड्रामा और ऐसे शॉकिंग खुलासे भी देखने को मिलेंगे, जो कहानी में बड़ा मोड़ लाएंगे। हर एपिसोड में कुछ नया होगा, जिससे ऑडियंस की नजरें टीवी स्क्रीन से हटेंगी ही नहीं।"

रिश्तों, सपनों और पहचान के इस दांव पर अंजली क्या फैसला लेगी? क्या वह परिवार के लिए अपने सपनों को कुर्बान कर देगी, या फिर अपने करियर और एक वकील के रूप में अपनी पहचान के लिए लड़ेगी? जंग अभी शुरू हुई है, और ड्रामा अब और भी जबरदस्त होने वाला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News