‘तेरे इश्क में’ का दूसरा गाना उसे कहना रिलीज, धनुष-कृति की इमोशनल केमिस्ट्री

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 04:45 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आनंद एल. राय के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘तेरे इश्क में’, जिसे भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है, का टाइटल ट्रैक पहले ही म्यूज़िक चार्ट्स पर धूम मचा चुका है। अब फिल्म के मेकर्स टी-सीरीज़ और कलर येलो प्रोडक्शंस ने फिल्म का दूसरा गीत ‘उसे कहना’ (Usey Kehna) रिलीज़ कर दिया है।

यह गीत संगीत के जादूगर ए. आर. रहमान द्वारा कंपोज़ किया गया है और फिल्म की गहराती प्रेम कहानी को एक नया भावनात्मक अध्याय देता है। रहमान की सिग्नेचर मेलोडी और दिल को छू लेने वाले बोलों के साथ यह गीत सीधे दिल पर असर छोड़ता है।

दिल को छूने वाली धुन और गहराई भरे बोल
गीत के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं, जबकि इसे नीतेश आहर और जोनीता गांधी ने अपनी सुरीली आवाज़ों में गाया है। रहमान की जादुई कंपोज़िशन के साथ यह ट्रैक शाश्वत प्रेम और गहरी भावनाओं को व्यक्त करता है। वीडियो में धनुष और कृति सैनन के कुछ नए इंटेंस सीन देखने को मिलते हैं, जो फिल्म की भावनात्मक कहानी और मुक्ति (कृति सैनन) के सफर को और गहराई देते हैं।

रहमान ने साझा की प्रेरणा
संगीत निर्देशक ए. आर. रहमान ने बताया, यह गीत हमें हिमाचल की यात्रा के दौरान प्रेरित हुआ, जब हमने गंगा में पहाड़ों का प्रतिबिंब देखा। उसी क्षण ने इस धुन को जन्म दिया। यह सिर्फ पियानो, स्ट्रिंग्स और एक नई आवाज नीतेश के साथ सादगी में गहराई की तलाश है। उम्मीद है लोगों को यह गीत उतना ही महसूस होगा जितना हमें इसे बनाते वक्त हुआ।

रहमान असली जादूगर हैं: आनंद एल. राय 
निर्देशक-निर्माता आनंद एल. राय ने कहा, संगीत जादू की सबसे सशक्त अभिव्यक्ति है, और मुझे सबसे बड़े जादूगर — ए. आर. रहमान को इतने करीब से देखने का सौभाग्य मिला है। ‘उसे कहना’ हमारे दिलों से निकला एक और नगीना है।

यह गीत प्रेम की सच्ची भावना है: भूषण कुमार 
प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने कहा, उसे कहना उन अनकहे भावों को बयां करता है जो ‘तेरे इश्क में’ की कहानी के केंद्र में हैं। यह प्रेम की सच्ची, गहरी और मानवीय भावना को दर्शाता है। रहमान का संगीत, इरशाद कामिल के शब्द और आनंद एल. राय के विजुअल्स इस गीत को और खूबसूरत बनाते हैं।”

फिल्म की रिलीज़ डेट
गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ और कलर येलो प्रोडक्शंस प्रस्तुत करते हैं ‘तेरे इश्क में’, जिसका निर्देशन आनंद एल. राय ने किया है और इसे हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने लिखा है। फिल्म में धनुष और कृति सैनन मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह ए. आर. रहमान म्यूज़िकल फिल्म 28 नवंबर 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News