जारी हुआ ''देवा'' का नया धमाकेदार पोस्टर! शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े आज करेंगे ट्रेलर लॉन्च!

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 01:45 PM (IST)

मुंबई। देवा को लेकर उत्साह अपने चरम पर है! टीज़र और भसड़ मचा गाने के बाद से ही शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने फैंस के बीच जबरदस्त चर्चा पैदा कर दी है। गाने में दोनों की हाई-एनर्जी डांस मूव्स और करिश्माई मौजूदगी ने उम्मीदें आसमान छू दी हैं। फैंस की उत्सुकता को देखते हुए, निर्माताओं ने ट्रेलर रिलीज़ को पहले ही शेड्यूल कर दिया है और आज, 17 जनवरी को दोपहर 12 बजे ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Roy Kapur Films (@roykapurfilms)

इस रोमांच को और बढ़ाते हुए, आज एक नया पोस्टर भी जारी किया गया है, जिसमें शाहिद कपूर एक दमदार और गहन अवतार में नजर आ रहे हैं। मोनोक्रोम में बने इस पोस्टर में शाहिद की लाल टिंट वाली सनग्लासेस प्रमुखता से दिख रही हैं, जिसमें एक आग भरा दृश्य प्रतिबिंबित हो रहा है, जो फिल्म की हाई-स्टेक ड्रामा और एक्शन को छेड़ता है। पोस्टर पर खून के छींटे और रॉ टेक्सचर्स इसके विजुअल प्रभाव को और भी दमदार बनाते हैं, जबकि बोल्ड टाइटल "देवा अंबरे" शाहिद के रहस्यमय किरदार की झलक पेश करता है।

मलयालम के प्रसिद्ध निर्देशक रॉशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा निर्मित, देवा एक धमाकेदार और विस्फोटक एक्शन थ्रिलर है, जो 31 जनवरी 2025 को रिलीज़ होने वाली है।

ट्रेलर में फिल्म देवा की दुनिया की और गहराई से झलक मिलने वाली है, जिससे उत्सुकता और भी बढ़ गई है!

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Diksha Raghuwanshi

Related News