धुरंधर का ट्रेलर देख नेटीजन्स ने रणवीर सिंह पर बरसाया प्यार, जानें क्या कहा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 03:59 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक्टर तो बहुत हैं, लेकिन रणवीर सिंह कुछ और ही हैं एक ऐसी ताकत, जो वही असर ला सकती है जिसे सिर्फ वो खुद पूरा कर सकते हैं। हम जो अभी देख रहे हैं, वो सिर्फ एक परफ़ॉर्मेंस नहीं है; ये रणवीर सिंह 2.0 का आगमन है एक नया दौर, जिसमें गहराई है, बड़ा दायरा है, और एक असल कलात्मक ताकत है, जो आज इंडस्ट्री में किसी से कम नहीं लगती।

धुरंधर के पहले ही लुक से साफ था कि उन्होंने कुछ कमाल पकड़ लिया है। फिर ट्रैक आया, और उन्होंने फिर वही दम दिखाया। और जब टीज़र आया, तो वो सिर्फ स्क्रीन पर नहीं दिखे उन्होंने पूरा शो ही अपने नाम कर लिया, हर फ्रेम पर अपना असर छोड़ते हुए, जो ख़त्म होने के बाद भी दिमाग में बना रहता है। ये सिर्फ 2025 की सबसे बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस नहीं है, ये उन सबसे अच्छी परफ़ॉर्मेंस में से एक है जो हमने बहुत लंबे समय के बाद देखी है। ऐसे में यहां नजर डालिए कि नेटिज़न्स ने रणवीर सिंह को एक पावरहाउस परफ़ॉर्मर के तौर देख किस तरह रिएक्ट किया है-

एक यूजर ने लिखा है- हमने अभी क्या देख लिया? स्क्रीन पर जो टैलेंट है वो कमाल का है, और सबकी बदली हुई झलक तो अलग ही लग रही है। रणवीर सिंह अपनी जनरेशन के सबसे बड़े एक्टर हैं सबसे ज्यादा दमदार और अलग-अलग तरह के रोल करने वाले। उनका परफ़ॉर्मेंस दिखने और महसूस होने में इतना मजबूत है कि अब 5 दिसंबर का इंतज़ार ही नहीं हो रहा! #Dhurandhar

जबकि दूसरे ने कहा-इस धमाकेदार चीज़ का इंतज़ार नहीं कर सकता @ranveersingh आप अविश्वसनीय हैं ओह माय गॉड, मेरे पास शब्द नहीं हज! क्या यह सिर्फ़ एक मूवी ट्रेलर है? कैरेक्टर के बारे में क्या?
रणवीर ने यह फिर कर दिखाया! मैं बहुत उत्साहित हूं! एक ब्लॉकबस्टर फ़िल्म आ रही है 

-रणवीर सिंह को ऐसा सीरियस लुक बहुत सूट करता है पद्मावत वाली वाइब्स!!

ज्योति देशपांडे द्वारा प्रोड्यूस धुरंधर में रणवीर सिंह के अलावा, संजय दत्त अंटागोनिस्ट की भूमिका में हैं, जबकि आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल, सभी ने मिलकर इस फिल्म को एक मल्टी-स्टारर फिल्म के रूप में इसका आकर्षण बढ़ाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansi

Related News