नेटफ्लिक्स लेकर आया ‘डाइनिंग विद द कपूर्स’ का ट्रेलर- हँसी, विरासत और प्यार से सजी एक ख़ास दावत
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 12:00 PM (IST)
नई दिल्ली। क्या चल रहा है गॉसिप? नेटफ्लिक्स ने आज Dining with the Kapoors का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है! 21 नवंबर को होने वाले इस ग्रैंड कपूर लंच के लिए आपका सीट पहले से रिज़र्व है। तैयार हो जाइए हँसी, नॉस्टैल्जिया, और कई अनदेखे, अनसुने पलों से भरी इस स्पेशल दावत के लिए, जिसका प्रीमियर 21 नवंबर को होगा।
लगभग एक सदी से कपूर परिवार ने बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस और हमारे दिलों पर राज किया है। इस ख़ास मौके पर बॉलीवुड के पहले फ़िल्मी परिवार ने मिलकर दिग्गज राज कपूर की 100वीं जयंती को एक दिल छू लेने वाले अंदाज़ में सेलिब्रेट किया है।
इस एक घंटे के स्पेशल को अरमान जैन ने क्रिएट किया है, स्मृति मुंध्रा (Indian Matchmaking, The Romantics, Never Have I Ever) ने डायरेक्ट किया है और Aavashyak Media ने प्रोड्यूस किया है। Dining with the Kapoors दर्शकों को भारत के सबसे प्रिय फिल्म परिवारों में से एक की जिंदगी का बेहद नज़दीकी और निजी झलक दिखाता है। ‘फ्लाई-ऑन-द-वॉल’ डॉक्यूमेंट्री स्टाइल में शूट यह स्पेशल दर्शकों को एक ऐसी टेबल पर ले आता है, जहाँ कपूर परिवार की हँसी, किस्से, नोक-झोंक, इमोशनल मोमेंट्स और सबसे बढ़कर—उनका खाना-प्यार—सब कुछ खुलकर सामने आता है।
इस स्पेशल में नज़र आएंगे रणधीर कपूर, नीतू कपूर, रीमा जैन, रणबीर कपूर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, रिद्धिमा कपूर साहनी, आदार जैन और कई अन्य। यह सच में बॉलीवुड रॉयल्टी का once-in-a-generation गैदरिंग है- प्यार, रिश्तों और सदियों पुरानी विरासत का ऐसा जश्न, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया।
निर्देशक स्मृति मुंध्रा कहती हैं 'मैं इससे पहले भी नेटफ्लिक्स के साथ Indian Matchmaking, Never Have I Ever और The Romantics पर काम कर चुकी हूँ इसलिए इस प्रोजेक्ट पर लौटना कई मायनों में घर वापसी जैसा है। आज के समय में जब ज़िंदगी की रफ़्तार हमें परिवार और विरासत से दूर ले जा रही है, ऐसे में इस कहानी को कहना बहुत खास लगा। कपूर्स सिर्फ बॉलीवुड का एक बड़ा डाइनस्ट्री नहीं, बल्कि वो परिवार हैं जिनका हिस्सा बनना हर कोई चाहेगा- बेहद करीब, मज़ेदार और खाना-प्रेमी। मेरी कोशिश थी कि दर्शक सिर्फ उनकी कहानी न देखें, बल्कि ऐसा महसूस करें जैसे वे भी उसी टेबल पर उनके साथ बैठे हों- उनकी हँसी, किस्से और वो अनफ़िल्टर्ड पल जो कैमरे के सामने नहीं, बल्कि परिवार के बीच ही निकलते हैं। मैं अरमान जैन और पूरे कपूर परिवार की शुक्रगुज़ार हूँ कि उन्होंने मुझे अपनी विरासत का हिस्सा बनने दिया।'
