शर्मा बहनें – नेहा और आयशा शर्मा लेकर आ रही है निजी जीवन पर आधारित शो "शाइनिंग विथ द शर्मास”
punjabkesari.in Monday, May 16, 2022 - 09:26 PM (IST)

शर्मा बहनें – नेहा और आयशा शर्मा लेकर आ रही है निजी जीवन पर आधारित शो "शाइनिंग विथ द शर्मास”
बॉलीवुड की हॉट बहने नेहा शर्मा और आयशा शर्मा अपने नए प्रोजेक्ट के साथ चमकने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह दोनों अपने निजी जीवन की कुछ झलक शॉर्ट विडियो के द्वारा एक सोशल मीडिया मंच, जिसे सोशल स्वैग (SocialSwag) कहा जाता है पर दिखाएंगी।
नेहा और आयशा शर्मा जोंकी पूरी वफादारी और समर्पण के साथ सोशल मीडिया पर सक्रिय है , उन्होंने अभी अपने प्रशंसकों की उत्सुकता और बढ़ाते हुए, अपनी टीम के साथ बिना कोई फ़िल्टर और पहलेसे तय की हुई किसी भी पटकथा बिना ओरिजनल सामग्री के साथ, कीपिंग अप विथ द कार्दशियनस की प्रसिद्ध सीरीज की लाइन पर " शाइनिंग विथ द शर्मास” शो बनाया है।
करीबी सूत्र ने बताया कि, "उन्हें उनके घर, जिम, फोटोशूट्स , कामकाज के स्थल , यहां तक कि रसोई घर में भी जब वें अपना भोजन बना रहीं है उस दौरान, यानी हर जगह कैमरा ने बिना किसी प्रतिबंध के घेरा हुआ है ,"
उन्होंने आगे यह भी जानकारी दी कि, यह सामग्री मध्य मई से ऑनलाइन मंच पर उपलब्ध हो जायेगी और हर हफ्ते नई सामग्री उपलब्ध होती रहेगी!
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Lalita Saptami: सुख-शांति का जीवन जीना चाहते हैं तो आज करें ये पाठ

Durva Ashtami: आज दूर्वा के साथ इस विधि से करें श्री गणेश की पूजा, मन चाहे सुख की होगी प्राप्ति

आज का पंचांग- 22 सितंबर, 2023

Mathura News: ‘रावण’ को स्वामी प्रसाद मौर्य की जाति का बताकर बुरे फंसे धीरेंद्र शास्त्री, लंकेश भक्त मंडल ने कहा- ‘मानहानि का कराएंगे केस’